छिनैती की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे उच्चके को लोगों ने पकड़ा ..
दुल्लहपुर की रहने वाली लक्ष्मीना देवी अपनी एक साल की नातिन को लेकर चिकित्सक बटुक नारायण के यहां दवा लेने जा रही थी, तभी नहर के समीप एक उचक्का बच्ची के गले से सोने का लॉकेट छीन भाग निकला
- नगर के मेन रोड में घटना को अंजाम देकर भाग रहा था उच्चका.
- पूर्व में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम देने में जा चुका है जेल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच अब लोगों ने ही पुलिड का काम करना शुरु कर दिया है. शुक्रवार नगर के सिंडिकेट नहर के पास सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे उचक्के को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक दुल्लहपुर की रहने वाली लक्ष्मीना देवी अपनी एक साल की नातिन को लेकर चिकित्सक बटुक नारायण के यहां दवा लेने जा रही थी, तभी नहर के समीप एक उचक्का बच्ची के गले से सोने का लॉकेट छीन भाग निकला. स्थानीय लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और सिंडिकेट चौक पर मौजूद यातायात निरीक्षक अंगद सिंह के हवाले कर दिया. युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बारी टोला निवासी विक्रम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों पूर्व भी लॉकेट छीनने के आरोप में जेल जा चुका है. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.
Post a Comment