Header Ads

ट्रेन की इंजन पर चढ़कर फोटो खिंचा रहा था युवक, तभी ..

आरपीएफ ने रेलयात्री तथा अन्य लोगों से अपील की है कि इस तरह के गलत कार्य कभी ना करें. क्योंकि यह इंडियन पीनल कोड की धारा 145 के अंतर्गत यह जुर्म है. साथ ही साथ यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है

- पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल.

- आरा जिले का रहने वाला है युवक अपने भतीजे के साथ इंजन पर खिंचा रहा था फोटो.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:  किसी भी व्यक्ति को जिंदगी में इस प्रकार के शौक नहीं पालने चाहिए. जिससे कि खुद की जान जाने की भी संभावना हो साथ ही साथ वह कानूनी तौर जुर्म भी हो.  परंतु, कुछ उदंड किस्म के लोग ऐसे होते हैं जिन्हें ना तो अपनी जान की परवाह होती है और ना ही कानून का भय.

ऐसे ही  एक मामले में ट्रेन की इंजन पर चढ़कर फोटो खिंचाते हुए हुए एक युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान आरा जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हल्दिया गांव के रहने वाले धीरज कुमार मिश्र (21 वर्ष), पिता श्री कृष्ण कुमार मिश्र के रूप में हुई है वह अपने डेढ़ वर्षीय भतीजे के साथ इंजन पर खड़े होकर सेल्फी खींच रहा था. पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. 

इस तरह के मामले के सामने आने के बाद आरपीएफ ने रेलयात्री तथा अन्य लोगों से अपील की है कि इस तरह के गलत कार्य कभी ना करें. क्योंकि यह इंडियन पीनल कोड की धारा 145 के अंतर्गत यह जुर्म है. साथ ही साथ यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.
















No comments