निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे बिनोद चौबे ..
क्षेत्र के दुख दर्द को भली-भांति समझते हैं तथा इसके समाधान एवं बक्सर के भविष्य को लेकर एक स्पष्ट दृष्टि रखते हैं इसलिए उनका बक्सर लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ना और जितना एक स्वाभाविक प्रक्रिया होगी
- स्थानीय उम्मीदवार होने के नाते जीत की है उम्मीद.
- लोगों ने कहा- बक्सर के विकास के लिए हैं एकमात्र विकल्प.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व आईआरएस अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चौबे ने बक्सर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. शनिवार को उन्होंने बक्सर के लोगों के साथ एक बैठक की और बक्सर के भविष्य के बारे में चर्चा की.इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि चूंकि, बिनोद चौबे बक्सर के भूमिपुत्र है और इस क्षेत्र के दुख दर्द को भली-भांति समझते हैं तथा इसके समाधान एवं बक्सर के भविष्य को लेकर एक स्पष्ट दृष्टि रखते हैं इसलिए उनका बक्सर लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ना और जितना एक स्वाभाविक प्रक्रिया होगी.
इस दौरान श्री चौबे ने कहा कि अब सही समय आ गया है कि किसी स्थानीय व्यक्ति जो बक्सर वासियों का दर्द समझ सके, इसके भविष्य को संवार सके, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों से संबंधित समस्याओं को समझ कर उसका उचित समाधान ढूंढ सके उसको सामने आना चाहिए और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोष सरकार की नीतियों या योजनाओं में नहीं है बल्कि असली कमी उसको सही ढंग से लागू करने और जनता तक भली-भांति पहुंचाने में है. इस क्षेत्र में जन जागरण और जनसंपर्क के माध्यम से उन्होंने बहुत काम किया है. बक्सर वासियों की मांग है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इस चुनाव में उतरे. यहां की जनता का उन्हें व्यापक समर्थन प्राप्त है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पार्टी की नीति चाहे जो हो किंतु लोकसभा में बक्सर का उम्मीदवार बक्सर वासी ही होना चाहिए.
Post a Comment