इंटर परीक्षा परिणाम में बच्चों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा ..
इस बार बोर्ड ने नए पैटर्न पर आधारित परीक्षा ली एवं स्टेप मार्केट पर भी अंक दिया है. उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि टॉपर्स कुछ अलग नहीं पढ़ते बल्कि उनके पढ़ाई करने का तरीका अलग होता है
- राज कोचिंग तथा ओरेकल कोचिंग के बच्चों ने मनाई खुशी.
- प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं दर्जनों बच्चे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रतिभाओं को निखारने में सदैव उम्दा प्रदर्शन करने वाले राज कोचिंग के छात्रों ने इंटर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिससे एक बार पुनः स्पष्ट हो गया है कि प्रतिभाओं को निखारने का बेहतरीन हुनर राज कोचिंग के पास है.
निदेशक राजेश चौबे के मार्गदर्शन में कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थी सुमित कुमार चौबे, अजय कुमार गुप्ता, दिवाकर कुमार, अमित कुमार, प्रभात कुमार, आनंद कुमार, आकाश कुमार, आशीष कुमार, पंकज कुमार, गोलू कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, चितरंजन कुमार, प्रभाकर कुमार, दीपक चौधरी, तान्या कुमारी वर्मा, नाज़िया शमीम तथा मनीष कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने अभिभावकों तथा अपने विद्यालय का भी मान बढ़ाया है. निदेशक श्री चौबे ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
वीर कुँवर सिंह कॉलोनी, चरित्रवन स्थित ओरेकल फिजिक्स अकादमी से लगातार तीसरे साल भी बेहतरीन परीक्षा परिणाम आया है. संस्थान के निदेशक ईं. जितेंद्र कुमार ने बताया कि बदलते पैटर्न के अनुरूप तैयारी से रिजल्ट में काफी सुधार हुआ है. इस बार बोर्ड ने नए पैटर्न पर आधारित परीक्षा ली एवं स्टेप मार्केट पर भी अंक दिया है. उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि टॉपर्स कुछ अलग नहीं पढ़ते बल्कि उनके पढ़ाई करने का तरीका अलग होता है. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम पाँच बजे तक मिली जानकारी के संस्थान के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों में तृप्ति कुमारी, निकिता कुमारी, शांभवी कुमारी, रोशनी कुमारी, रोहित, रौनक सिंह, सलोनी सिंह, आशीष कुमार, आलोक कुमार, अमन मिश्रा, अंकित मिश्रा, कृष्णा कुमार गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता, ज्योति सिंह, अरुण कुमार, खुशबू कुमारी, शाकिब रजा, श्वेता कुमारी, शिवम श्रीवास्तव, स्वयं प्रकाश, निशा कुमारी, रजनीश कुमार चौधरी, अमित कुमार, आनंद, विद्या, दिग्विजय सिंह, शैलेश कुमार, उज्जवल कुमार, सोनू कुमार, गोविंदा राय, दीपक चौधरी, मनीष कुमार तथा नेहा कुमारी शामिल हैं.
Post a Comment