लोकसभा चुनाव को लेकर दियारे इलाके में फ्लैग मार्च ..
फ्लैग मार्च के दौरान वाहनों की चेकिंग एवं विभिन्न थाना इलाकों में फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी करने की प्रक्रिया शुरू हुई
- मतदान केन्द्रों पर अशांति फैलानें वालों में मची हड़कंप.
- दियारा इलाके के कई गाँवों हुआ फ्लैग मार्च.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को दियारे इलाके के तिलक राय हाता ओपी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया गया. तिलक राय हाता ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया की दियारे इलाके के बड़का राजपुर तिलक राय हाता राजपुर परसन पाह, नियाजीपुर के रास्ते तवकल राय के डेरा सहित अन्य कई गांवों में अर्द्धसैनिक बल के जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया की सिमरी थाना क्षेत्र के सहायक थाना अंतर्गत संयुक्त ग्रामीण इलाके में फ्लैग मार्च की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव तक लगातार जारी रहेगी.
फ्लैग मार्च के दौरान वाहनों की चेकिंग एवं विभिन्न थाना इलाकों में फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी करने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसको लेकर क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर अशांति फैलानें वाले लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है. एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च के माध्यम से संदेश दिया जाता है कि इलाकें में ऐसे मतदाता जो किसी के भय व दबाव में आकर मतदान केन्द्रों तक नहीं पहुंच पाते है वैसे लोग बिना किसी के दबाव में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव में अपना मतदान करेंगे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न करानें को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी मतदाता बिना किसी के दबाव व भय के शांतिपूण माहौल में मतदान करेंगे. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के गाडियों की सायरन के ध्वनि की गूंज से इलाके में हडकम्प का माहौल कायम रहा.
- सुन्दर लाल की रिपोर्ट
Post a Comment