Header Ads

प्रतिबंधित पॉलिथीन के इस्तेमाल पर 250 दुकानों में छापेमारी ..

जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री की सूचना मिल रडही थी. जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई


- वसूला गया हज़ारों रुपये का जुर्माना 

- प्रतिबंध के बावजूद भी हो रहा था पॉलीथीन का प्रयोग.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में मानक से कम माइक्रोन की पॉलिथीन के बिक्री एवं प्रयोग पर लगे प्रतिबंध के बाद नगर में कई दुकानों पर लगातार इसकी बिक्री की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद लगातार पॉलिथीन विक्रेताओं तथा उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा नगर के सिंडिकेट से लेकर गोला बाजार तक तकरीबन 250 दुकानों में छापेमारी की गई. जिसमें प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर कई दुकानदारों से हज़ारों रुपये का जुर्माना वसूला गया.

इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री की सूचना मिल रही थी. जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि उनके साथ नगर परिषद की टीम में प्रधान सहायक यशवंत सिंह, सिटी मैनेजर असगर अली के साथ नगर परिषद के अन्य कर्मी भी मौजूद थे. पॉलिथीन का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर  दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माना लगाया गया. इस दौरान 6,600/-रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा यह अभियान नियमित तौर पर चलाया जाता रहेगा.











No comments