भीषण डकैती में शामिल अपराधी गिरफ्तार ..
वहीं उसके अन्य चार साथी इस दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. हालांकि, योगेंद्र ने पुलिस को अन्य अपराधियों के नाम बताएं हैं, जिसके आधार पर पुलिस उनको पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है
- छापेमारी कर पुलिस ने किया इटाढ़ी से गिरफ्तार.
- अन्य साथी हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटका नुआंव गांव में पिछले 27 फरवरी को घर में घुस कर मारपीट करते हुए भीषण डकैती को अंजाम देने वाले आरोपितों का पुलिस ने पता लगा लिया है. यही नहीं पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. उक्त व्यक्ति ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य चार साथियों का भी नाम पुलिस को बताया है, जिसके बाद पुलिस उन्हें भी पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
इस बाबत जानकारी देते हुए मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते 27 फरवरी को हुई घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई की इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इकाई मुसहर टोली में रहने वाले कुछ मुसहर समुदाय के अपराधियों द्वारा इस घटना को कारित किया गया है. इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी की छापेमारी में मुसहर टोली के जोगेंद्र मुसहर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उसके अन्य चार साथी इस दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. हालांकि, योगेंद्र ने पुलिस को अन्य अपराधियों के नाम बताएं हैं, जिसके आधार पर पुलिस उनको पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
बताते चलें कि पिछली 27 फरवरी की रात छोटका नुआंव के रहने वाले सत्यनारायण राम का परिवार घर में सोया हुआ था इसी बीच रात तकरीबन 2 बजे अपराधियों ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलते ही सभी अपराधियों ने लाठी डंडे से पूरे परिवार के सदस्यों की पिटाई करते हुए 3 लाख रुपयों के गहनों के साथ हजारों रुपयों की नगदी लूट ली थी.
Post a Comment