नया बाज़ार हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार ..
जब पूरा देश गणतंत्रत दिवस समारोह मनाने में व्यस्त था. तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए अमरजीत को गोलियों से भून दिया था
- गणतंत्र दिवस के दिन दिनदहाड़े हुई थी हत्या.
- मठिया मोड़ के पास अपने ही घर से पकड़ा गया आरोपित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के मठिया मुहल्ला में दिन दहाड़े हुई अमरजीत यादव हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त सूरज कुमार को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हत्या की यह वारदात विगत 26 जनवरी के दिन मठिया मुहल्ला में उस वक्त हुई थी जब पूरा देश गणतंत्रत दिवस समारोह मनाने में व्यस्त था. तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए अमरजीत को गोलियों से भून दिया था.
दिनदहाड़े की गई इस हत्या के बाद से ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगतार प्रयासरत थी. इस क्रम में हत्या के महज पांच दिन बाद ही 11 नामजद आरोपितों में से चार नया बाजार निवासी राकेश कुमार और अशोक यादव के अलावा आइटीआइ के पास निवासी सूरज कुमार तथा बड़का नुआंव निवासी मुकेश कुमार को पुलिस ने दो पिस्टल और कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि शेष अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पीछे लगी हुई थी.
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या के आरोपितों में से एक आनंद राय को मठिया मोड़ के समीप देखा गया है और वह अपने घर आया हुआ है. सूचना के आलोक में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपितों में से एक आनंद कुमार राय को मठिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.
बताते चलें कि वर्षों से चली आ रही भूमि विवाद को ले पहले भी दोनों पक्ष के बीच कई बार खून खराबा हो चुका है तथा कई लोगों की जान जा चुकी है. जबकि इसी कड़ी में पूर्व से घात लगाए आरोपितों ने अमरजीत यादव को उस वक्त गोलियों से भून दिया जब घर में सामने रखे भोजन की थाली को छोड़कर अमरजीत यादव जल्दी-जल्दी किला मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को देखने जा रहा था. दिनदहाड़े की गई हत्या की इस वारदात से पूरा शहर सहम गया था. पुलिस की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे थे.
Post a Comment