घर-घर जाकर महिला मतदाताओं को किया जागरूक, कहा- प्रलोभन से नहीं, स्वविवेक से चुने प्रत्याशी ..
उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार विभिन्न पंचायतों में चला जाता रहेगा जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ उनसे शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जाएगी.
- मतदाता जागरूकता को जीविका दीदियों ने निकाली रैली.
- सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चला अभियान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में जहां लगातार मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व में जीविका दीदियों के द्वारा जागरूकता रैली एवं जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए ब्लाक प्रोजेक्ट मैनेजर प्रियंका ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर रंजीत दास, सहदेव तथा संजय के नेतृत्व में जीविका दीदीयों चुरामनपुर, इजरी श्रीराम तथा करहंसी के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर मतदाताओं खासकर महिला मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें शपथ दिलाई कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगी. साथ ही साथ उन्हें यह भी बताया गया कि वह किसी भी प्रलोभन में ना पड़ते हुए अपनी बुद्धि तथा विवेक के अनुसार प्रत्याशियों का चयन करेंगी. अभियान में शामिल जीविका दीदियों में इंदु देवी, मोती देवी तथा सावित्री देवी समेत कई अन्य महिलाएं शामिल रही.
उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार विभिन्न पंचायतों में चला जाता रहेगा जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ उनसे शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जाएगी.
Post a Comment