Header Ads

न्यायाधीश ने किया जेलों का औचक निरीक्षण ..

बक्सर की तीनों काराओं के अतिरिक्त बाल गृह का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सबसे पहले वह मुक्त कारागार पहुंचे जहां उन्होंने पीएलबी के माध्यम से जानकारियां एकत्रित की

- कैदियों की विधिक समस्याओं को सुना वह बताया निदान.

- कैदियों को बताई मुफ्त विधिक सहायता की बात.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कैदियों को मिलने वाली विधिक सहायता  के संदर्भ में उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार त्रिपाठी ने बक्सर की तीनों काराओं के अतिरिक्त बाल गृह का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सबसे पहले वह मुक्त कारागार पहुंचे जहां उन्होंने पीएलबी के माध्यम से जानकारियां एकत्रित की.

तत्पश्चात उन्होंने बक्सर केंद्रीय कारा तथा महिला कारा पहुंचकर कैदियों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें मिलने वाली विधि सेवाओं से संबंधित बातों को उन्हें बताया एवं अब तक मिली उन्हें सहायता के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान पैनल अधिवक्ता आरती राय द्वारा बनाई गई बंदी पुस्तिका का निरीक्षण करने के बाद न्यायाधीश ने संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बंदियों की विधिक समस्याओं को तत्काल अग्रसारित करते हुए उसका शीघ्र निष्पादन किया जाए. अंत में श्री त्रिपाठी बालगृह पहुंचे जहां की समस्याओं को सुना. बाल गृह के कर्मचारियों एवं सेविकाओं ने बताया कि उनके मानदेय की राशि कई महीनों से बकाया है जिसके चलते उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. न्यायाधीश ने बच्चों की समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखने की बात कही निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पैनल अधिवक्ता डॉ विष्णु दत्त दिवेदी के साथ साथ अधिवक्ता आरती राय भी मौजूद रही.











No comments