शॉपिंग मॉल में प्यार, प्रेमी जोड़ा फरार, पुलिस ने किया घर से गिरफ्तार ..
हालांकि, पुलिस के रिकार्ड में अपहृता युवती प्रेम-प्रसंग में साथ-साथ जिन्दगी बिताने के लिए घर से भाग कर आई थी. प्रेमी प्रेमिका दोनों को बक्सर पुलिस अपने साथ ले गई
- नगर थाना क्षेत्र से प्रेमी के साथ फरार हुई थी.
- मुरार थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रेमी के साथ किया गिरफ्तार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना पुलिस स्थानीय गांव स्थित अनुसूचित बस्ती में मंगलवार की रात बक्सर नगर पुलिस के सहयोग से सघन छापेमारी कर कथित अपहृत युवती को आरोपित के साथ बरामद कर लिया गया. हालांकि, पुलिस के रिकार्ड में अपहृता युवती प्रेम-प्रसंग में साथ-साथ जिन्दगी बिताने के लिए घर से भाग कर आई थी. प्रेमी प्रेमिका दोनों को बक्सर पुलिस अपने साथ ले गई.
मिली जानकारी के अनुसार मुरार गांव निवासी सुरेन्द्र पासवान के पुत्र सुनील कुमार पिछले तीन-चार माह पहले जिला मुख्यालय स्थित किसी मॉल में समान खरीदारी करने के लिए गया था. उसी मॉल में एक दिव्यांग युवती भी सामान खरीद रही थी. दोनों के बीच जान-पहचान हुई और मुलाकात प्यार में बदल गई. इसी बीच दोनों ने मोबाइल पर कर दो माह पहले घर से भाग कर कही शादी रचा ली. जबकि, युवती के पिता ने जिला मुख्यालय के नगर थाना में पैर से दिव्यांग बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसी बीच बक्सर पुलिस को सूचना मिली कि दोनों मुरार गांव स्थित अपने घर में रहते हैं.
सोमवार की रात बक्सर पुलिस के द्वारा मुरार थाना पुलिस के सहयोग से मुरार स्थित अनुसूचित बस्ती में छापेमारी कर दोनों को बरामद कर लिया गया. मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दोनों ने घर से भागने के कुछ ही दिनों बाद कोर्ट मैरेज कर लिया है. फिलहाल दोनों को नगर थाना पुलिस न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए ले गई है.
Post a Comment