बक्सर से ही अनिल का पीछा कर रहे थे अपराधी, मौका मिलते ही मारी गोली ..
सदर अस्पताल पहुंची जख्मी शम्भु शुक्ला की मां रोते हुए बार-बार अपने किसी पट्टीदारी पर हमला करवाने का आरोप लगा रही थी. पुलिस फिलहाल हमलावरों के बारे में जानने के प्रयास में लगी है
- जमीनी विवाद बताया जा रहा हत्या का कारण
- दानी कुटिया के समीप गोली मारकर कर दी गई हत्या.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार की शाम बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर दानी कुटिया के समीप हुई हत्या के मामले में बक्सर से ही अपराधी दोनों बाइक सवारों का पीछा कर रहे थे. जिन्होंने दानी कुटिया के समीप सन्नाटा मिलते ही गोलियों से दोनों को भून डाला और वापस बक्सर की ओर फिर भाग निकले. इस घटना में अनिल यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सदर अस्पताल पहुंची जख्मी शम्भु शुक्ला की मां रोते हुए बार-बार अपने किसी पट्टीदारी पर हमला करवाने का आरोप लगा रही थी. पुलिस फिलहाल हमलावरों के बारे में जानने के प्रयास में लगी है.
सूत्रों की माने तो मृतक अनिल यादव की नाहक ही गोलीबारी की इस घटना में जान चली गई है. गोलीबारी के दौरान अपराधियों के निशाने पर मोहन शुक्ला का पुत्र शम्भु शुक्ला था. जिसकी हत्या करने के लिए सफेद रंग की अपाचे पर सवार दो की संख्या में रहे अपराधी बक्सर से ही दोनों का पीछा कर रहे थे. इस दौरान हत्या के लिए अपराधियों द्वारा चलाई गई अंधाधुंध गोलीबारी में अनिल यादव को भी गोली लग गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस बीच मौके पर पहुंचे मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है. जिसमें मृतक के साथ ही जख्मी का भी अलग-अलग पट्टीदारी विवाद चलने की सूचना है और दोनों के ही अपने विपक्षी पट्टीदारी के साथ पूर्व में कई बार आमने सामने भिडंत हो चुकी है. सूत्रों की माने तो मृतक अनिल यादव की अपने पट्टीदारी के साथ पूर्व में हुए विवाद के दौरान एक हत्या की वारदात भी हुई थी. जबकि शम्भु शुक्ला का भी अपने पट्टीदारी के साथ विवाद चल रहा है. ऐसे में फिलहाल यह स्पष्ट करना बेहद कठिन है कि किसके पटिदार ने हमला करवाया है. अथवा हमलावर कौन थे. वैसे पुलिस पूरी घटना की छानबीन में लगी हुई है. इस संबंध में सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही चारों तरफ सील कर पुलिस छापेमारी करने में लगी है. जल्द ही कुछ परिणाम सामने आने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर जख्मी शम्भु शुक्ला अभी न तो कोई बयान देने की स्थिति में है और न कुछ बोल पा रहा है. जिससे पुलिस को काम करने के लिए कोई ठोस दिशा मिल सके.
Post a Comment