शुरू हुई मतगणना 10 बजे तक मिलेंगे प्रारंभिक रुझान ..
सभी 6 विधानसभा के मतों की गिनती अलग-अलग हॉल में की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना की शुरुआत सर्विस वोटरों के मतों की गिनती के साथ शुरू हुई. उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना में हर विधानसभा की पांच पांच बूथों के वीवीपैट की पर्ची का मिलान करने के बाद ही परिणाम की घोषणा की जाएगी
- आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.
- जीत के बाद खुशी मनाने की पूरी है तैयारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बक्सर संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना शुरु हो गई है. मतगणना को लेकर बाजार समिति प्रांगण के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे के बाद प्रारंभिक रुझान मिलने लगेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी 6 विधानसभा के मतों की गिनती अलग-अलग हॉल में की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना की शुरुआत सर्विस वोटरों के मतों की गिनती के साथ शुरू हुई. उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना में हर विधानसभा की पांच पांच बूथों के वीवीपैट की पर्ची का मिलान करने के बाद ही परिणाम की घोषणा की जाएगी. बता दें कि बक्सर संसदीय क्षेत्र में 15 उम्मीदवारों ने मैदान में दम भरा था. 19 मई को हुए मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया था एवं को कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति प्रांगण में रखा गया था.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देख सकेंगे परिणाम:
मतगणना के रुझानों और परिणाम की जानकारी चुनाव आयोग अपने वेबसाइट पर दे रहा है. साथ ही साथ एक मोबाइल एप्लीकेशन को भी जारी किया गया है इसके सहारे भी मतगणना पर नजर रखी जा सकेगी. चुनाव में जीत के बाद जश्न मनाने के लिए विभिन्न पार्टी कार्यालयों में तैयारी की गई है. भाजपा कार्यालय में 1 दिन पूर्व ही लड्डू बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
Post a Comment