सभी 6 विधानसभा के मतों की गिनती अलग-अलग हॉल में की जा रही है. उन्होंने बताया कि मतगणना की शुरुआत सर्विस वोटरों के मतों की गिनती के साथ शुरू हुई. उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना में हर विधानसभा की पांच पांच बूथों के वीवीपैट की पर्ची का मिलान करने के बाद ही परिणाम की घोषणा की जाएगी
- आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.
- जीत के बाद खुशी मनाने की पूरी है तैयारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बक्सर संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना शुरु हो गई है. मतगणना को लेकर बाजार समिति प्रांगण के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. प्रारंभिक परिणाम इस प्रकार है अश्विनी चौबे 3643 जगदानंद सिंह 2055 बसपा के सुशील कुशवाहा 539 तथा जनतांत्रिक विकास पार्टी के अनिल कुमार 113 वोट पा चुके हैं. पोस्टल बैलट में जगदानंद सिंह अश्विनी कुमार चौबे से आगे चल रहे हैं प्रथम राउंड में जहां भाजपा प्रत्याशी को 21 वोट मिले हैं, वहीं राजद प्रत्याशी को 24 वोट प्राप्त हुए हैं. द्वितीय राउंड में भारतीय जनता पार्टी को 14 एवं राष्ट्रीय जनता दल को 31 वोट मिले हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी 6 विधानसभा के मतों की गिनती अलग-अलग हॉल में की जा रही है. उन्होंने बताया कि मतगणना की शुरुआत सर्विस वोटरों के मतों की गिनती के साथ शुरू हुई. उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना में हर विधानसभा की पांच पांच बूथों के वीवीपैट की पर्ची का मिलान करने के बाद ही परिणाम की घोषणा की जाएगी. बता दें कि बक्सर संसदीय क्षेत्र में 15 उम्मीदवारों ने मैदान में दम भरा था. 19 मई को हुए मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया था एवं को कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति प्रांगण में रखा गया था.
जीत के बाद खुशी मनाने की तैयारी भी की गई है राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कार्यालय में कल से ही लड्डू बनने शुरू हो गए हैं.
Post a Comment