मतदान केंद्र पर रोड़ेबाजी मामले में 100 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ..
बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के दिन नैनीजोर मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर एक भाजपा एजेंट की पुलिस द्वारा की गई पिटाई के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी की थी. इसमें महाराष्ट्र पुलिस का एक जवान और एक वीडियोग्राफर घायल हो गया था
- लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान केंद्र पर हुई थी रोड़ेबाजी.
- भाजपा अभिकर्ता को पीटने पर भड़का था आक्रोश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के दौरान नैनीजोर के मतदान केंद्र पर रोड़ेबाजी की घटना में अंचलाधिकारी द्वारा सात नामजद तथा 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. लेकिन, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के दिन नैनीजोर मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर एक भाजपा एजेंट की पुलिस द्वारा की गई पिटाई के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी की थी. इसमें महाराष्ट्र पुलिस का एक जवान और एक वीडियोग्राफर घायल हो गया था. इस रोड़ेबाजी में अंचलाधिकारी की सरकारी गाड़ी के शीशे भी टूट गए थे. मतदान केंद्र संख्या 186 से 190 के जोनल मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी विकास कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि एक लड़के द्वारा यह अफवाह फैला दी गयी कि उसे वोट देने से रोका गया है। इस अफवाह की बात सुनकर आक्रोशित लोग मतदान केंद्र में घुसने लगे. इस दौरान अधिकारी तथा पुलिस के जवानों ने रोकने का प्रयास किया. जिस पर आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद वहां की स्थिति तनावग्रस्त हो गई. उन्होंने मतदान को बाधित करने, सरकारी काम में बाधा डालने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए बड़की नैनीजोर के सात लोगों के खिलाफ नामजद तथा 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. सभी नामजद अभियुक्त भाजपा के ही कार्यकर्ता बताए जाते हैं.
Post a Comment