आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर आतंकवाद से डटकर मुकाबला करने की शपथ
सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे. साथ ही मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव, सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ भी लेते हैं
- गृह मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
- सभी पुलिस तथा तारा कर्मियों ने लिया संकल्प.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर गृह मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी के नेतृत्व में डीएसपी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने आतंकवाद के विरोध में लगातार अभियान चलाए जाने तथा आतंकवाद के विरोध में खड़े रहने का संकल्प लिया. केंद्रीय कारा में कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा द्वारा उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह, लिपिक प्रतीक प्रियांशु सहित जेल के मुख्य उच्च कक्षपाल, कक्षपाल संवर्ग एवं समस्त कर्मचारियों को आतंकवादी गतिविधियों के विरोध में शपथ दिलाई.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सांस्कृतिक की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे. साथ ही मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव, सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ भी लेते हैं.
उधर, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मियों ने भी आतंकवाद विरोधी गतिविधियों का डटकर मुकाबला करने की शपथ ली. नगर थाने में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष विजय कुमार तथा अन्य थानों में भी थानाध्यक्षों के नेतृत्व में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों का डटकर मुकाबला करने की शपथ ली गई.
Post a Comment