Header Ads

बहादुर बेटी ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र, कहा- जबरदस्ती शादी करा रहे हैं परिजन ..

सूचना पर राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने उक्त गांव में पुलिस बल और अधिकारी को भेजकर शादी रुकवा दी. इस बात की चर्चा पूरे गांव में हो रही है. लोग लड़की की बहादुरी की चर्चा भी कर रहे हैं

- राजपुर थाना क्षेत्र का है मामला इंटर में पढ़ने वाली है छात्रा

- पत्र में लिखा होगी शादी तो कर लूंगी आत्महत्या.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आमतौर पर लड़कियां परिजनों के दबाव में आकर जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाती हैं. वह अपने जीवन का यह महत्वपूर्ण फैसला स्वयं नहीं कर पाती है. लेकिन आज के जमाने में कुछ ऐसी बहादुर बेटियां भी है जिन्हें अपने भविष्य को लेकर सही गलत में फर्क करना आता है. साथ ही उन्हें अपने अधिकारों का भी ज्ञान है.

मंगलवार को सामने आए एक मामले में राजपुर थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव की सपना कुमारी, पिता बीरबल सिंह ने जिलाधिकारी के नाम आवेदन पत्र लिखकर घरवालों द्वारा जबरदस्ती शादी कराने की मंशा पर पानी फेर दिया है. डीएम को दिए गए आवेदन में लड़की ने लिखा है कि मेरी शादी बगैर मर्जी के 21 मई दिन मंगलवार को राजू यादव, पिता लल्लन यादव, ग्राम सिमरी खैरापट्टी, जिला बक्सर के साथ मेरे घरवालों द्वारा जबरदस्ती तय कर दी गई है. उसने अपने को वयस्क बताते हुए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि अभी वह प्लस टू उच्च विद्यालय राजपुर में 11वीं की छात्रा है. उसकी तमन्ना है कि वह आगे भी पढ़ाई करे. लेकिन, परिजनों ने जबरदस्ती उसकी शादी तय कर डेड है. आवेदन में इसने यह भी जिक्र किया है कि जिस लड़के से उसकी शादी तय की गई है, उसकी शादी पूर्व में ही किसी रुकमणी कुमारी, पिता जवाहीर यादव, ग्राम निधुआ, जिला बक्सर के साथ हो चुकी है.किसी बात को लेकर दोनों के बीच बक्सर कुटुंब न्यायालय में मामला चल रहा है. अगर मेरी शादी होती है तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. जिलाधिकारी ने इस आवेदन  के आलोक में उचित कार्रवाई हेतु राजपुर बीडीओ अरुण कुमार सिंह को अवगत कराया. जिस पर इन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए राजपुर थाना को सूचित किया. जिसकी सूचना पर राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने उक्त गांव में पुलिस बल और अधिकारी को भेजकर शादी रुकवा दी. इस बात की चर्चा पूरे गांव में हो रही है. लोग लड़की की बहादुरी की चर्चा भी कर रहे हैं.











No comments