12:15 बजे पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, उपलब्धियों के नाम पर वोट की करेंगे अपील ..
प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम एक घंटे का होगा. 12.15 बजे वह सभा स्थल पर पहुंचेंगे. वहां लोगों को संबोधित करेंगे तथा 1.15 बजे यहां से रवाना हो जाएंगे. इस दरम्यान वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं
- कार्यक्रम को लेकर किए गए हैं व्यापक सुरक्षा इंतजाम.
- वाहनों की भी की जाएगी सघन जांच.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक व पार्टी स्तरीय तैयारियां सोमवार को पूरी कर ली गई. प्रधानमंत्री जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत अहिरौली सरस्वती विद्या मंदिर के समीप स्थित मैदान में मंगलवार को सभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने वहां का जायजा लिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पास स्थित मैदान में आ रहे प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम एक घंटे का होगा. 12.15 बजे वह सभा स्थल पर पहुंचेंगे. वहां लोगों को संबोधित करेंगे तथा 1.15 बजे यहां से रवाना हो जाएंगे. इस दरम्यान वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके तहत जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के संयुक्त आदेश में कई दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. साथ ही प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने के लिए कड़ी हिदायत दी गई है. दूसरी तरफ पार्टी स्तर पर भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
बाहर से आने वालों वाहनों की होगी जांच:
मंगलवार को बाहर से जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की जाएगी. डीएम-एसपी के संयुक्त आदेश में इस आशय का आदेश दिया गया है. इसके लिए कई स्थानों पर ड्राप गेट बनाए गए हैं और संबंधित स्थलों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
अधिकारियों के साथ डीएम ने की ब्रीफिंग:
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त किए गए सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के जवानों के साथ सोमवार की शाम सभास्थल पर जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का भान कराया और अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पूरी तरह से अलर्ट पर रहने का फरमान सुनाया. इस क्रम में अधिकारियों को नक्शा के माध्यम से उनके प्रतिनियुक्ति स्थल के बारे में बताया गया. डीएम ने कहा कि डयूटी में लापरवाही किसी की बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त किए गए सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
प्रतिनियुक्त स्थल पर 8 बजे पहुंचने का फरमान:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त किए गए सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की डयूटी सुबह आठ बजे से ही निर्धारित स्थलों पर लगा दी गई है. यही नहीं, उन्हें इसकी सख्त हिदायत दी गई है कि वे सुबह आठ बजे से प्रधानमंत्री के जाने के एक घंटा बाद तक अपने स्थल पर जमे रहेंगे. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि अगर कोई भी प्रतिनियुक्त अधिकारी या कर्मचारी अपने स्थल पर अनुपस्थित पाया जाता है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.












यही तो जनता कब से कह रही है कि अपनी उपलब्धियों पर ही वोट की अपील किजिए,और आप हैं कि जूमला पर जूमला फेंक रहे हैं।
ReplyDelete