Header Ads

स्वर्ण कारोबारी से लूट के उदभेदन का पुलिस कर रही दावा, दो गिरफ्तार ..

इसी क्रम में रविवार की रात शहर के मल्लाहटोली निवासी भोला चौधरी पिता बजरंगी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि लूट का माल यूपी के गाजीपुर स्थित स्वर्ण दुकानदार को बेचा गया है

- 6 मार्च को त्रिवेदी कटरा में हुई थी लूट.

- पुलिस की कहानी का मुख्य विलेन गिरफ्त से बाहर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विगत मार्च माह में पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए नगर के  बीचोंबीच यमुना चौक स्थित त्रिवेदी कटरा में मौजूद शब्बीर अली की स्वर्ण कारीगरी की दुकान में हुई सोने के जेवरात की लूट के उद्भेदन का दावा पुलिस कर रही है. हालांकि लूटे गए माल को पुलिस ने बरामद करने में सफलता नहीं पाई है. वहीं सोमवार को पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए उन्हें मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. वहीं यह भी बताया गया कि इसके पहले वाराणसी और पटना में भी कुल दो अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 

पूरी घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि 6 मार्च की शाम लूट की यह वारदात हुई थी. जिसे कुल चार अपराधियों ने अंजाम दिया था. लूट में शामिल अपराधियों का पुलिस ने पहले ही खुलासा कर लिया था पर, गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. इसी क्रम में रविवार की रात शहर के मल्लाहटोली निवासी भोला चौधरी पिता बजरंगी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि लूट का माल यूपी के गाजीपुर स्थित स्वर्ण दुकानदार को बेचा गया है. जिसके निशानदेही पर पूछताछ के लिए गाजीपुर निवासी रतन वर्मा पिता राजेंद्र प्रसाद वर्मा को बक्सर लाया गया. जहां गिरफ्तार भोला चौधरी के पहचान करते ही रतन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों अपराधियों ने लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि लूट की यह वारदात बक्सर के बंगला घाट निवासी लाली वर्मा पिता गणेश वर्मा के इशारे पर की गई थी. जिसमें हथियार सन्नी वर्मा तथा राजू दूबे के द्वारा उपलब्ध कराया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद लूट के 58 ग्राम सोना के साथ सभी लोग यहां से भागकर गाजीपुर चले गए थे। जहां रतन वर्मा की जेवर दुकान में जाकर कुछ सोना का लॉकेट बनवाया गया। जबकि शेष सोना रतन वर्मा के हाथों एक लाख रुपयों में बेच दिया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के सोने से बना लॉकेट तथा मोबाइल जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 50 हजार के इनामी सन्नी वर्मा को वाराणसी पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके खास सहयोगी राजू दूबे को पटना पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा. जबकि लूट का मास्टर माइंड लाली वर्मा अभी फरार चल रहा है. 

6 दिन पूर्व हुई है शादी: 

स्वर्ण लूट में गिरफ्तार भोला चौधरी की इसी 6 मई को बलिया में शादी हुई है. जिसका रंग अभी उतरा भी नहीं था और नई नवेली दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी छूटी भी नहीं थी कि पुलिस द्वारा लूट के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि इसके पूर्व भोला चौधरी के भाई अमित चौधरी को पुलिस पहले ही शराब की तस्करी में हथियार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं दूसरी ओर लूट का सामान खरीदने में गिरफ्तार रतन वर्मा ने बताया कि उसने पॉलीटेकनिक की शिक्षा पाई है. और अभी भी आगे की पढ़ाई में लगा हुआ था. पर गलत लोगों के संगत में आकर उसने खुद अपने पैरों में कुल्हाड़ी मार ली.












No comments