छेड़खानी का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक दर्जन घायल ..
इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त तनाव का माहौल कायम है. बताया जाता है कि पहले से ही दोनों पक्षों के बीच आपस में तनाव व्याप्त था. इसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष पर लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा रहा है
- कोरानसराय थाना क्षेत्र के बसगीतिया गाँव का है मामला.
- दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र के बसगीतिया गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों में दो को चिताजनक स्थिति में इलाज के लिए सदर रेफर किया गया. जहाँ उनका इलाज हुआ. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त तनाव का माहौल कायम है. बताया जाता है कि पहले से ही दोनों पक्षों के बीच आपस में तनाव व्याप्त था. इसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष पर लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा रहा है. मंगलवार को तड़के दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. एक पक्ष के राजकुमार गोंड़ तथा दूसरे पक्ष के दशरथ गोंड़ के बीच पहले कहासुनी हुई. इसके बाद विवाद ने हिसा का रूप धारण कर लिया. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के राजकुमार गोंड़, श्रीराम गोंड, अयोध्या गोंड, राजकुमार गोंड़ राजेश कुमार गोंड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष के दशरथ गोंड़, जगदंबा गोंड, विश्वनाथ गोंड़, अतेंद्र गोंड़ को गंभीर चोट आई है. जख्मी सभी लोगों को इलाज के लिए तत्काल अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में भर्ती कराया गया. जिनमें श्रीराम गोंड़ तथा अयोध्या गोंड़ को चिताजनक स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया जहाँ उनका इलाज हुआ. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त तनाव की स्थिति कायम है. पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही है. दोनों पक्ष द्वारा थाना में अलग-अलग लिखित शिकायत दी गई है.
Post a Comment