Header Ads

शहरी जलापूर्ति के नाम पर जान लेने की तैयारी कर रहा विभाग ..

बताया कि एक तरफ जहां दो माह बीत जाने के बाद कार्य को पूरा नहीं किया जा सका वही सड़कों को भी दुरुस्त नहीं किया गया है. जबकि कंपनी द्वारा बताया गया था कि कार्य होने के साथ-साथ सड़कों को दुरुस्त किया जाता रहेगा.

- जलापूर्ति योजना का पाइप बिछाने के दौरान बिगाड़ी नगर की सूरत.
- सभी मोहल्लों में कई महीनों से सड़कों पर बने हैं जानलेवा गड्ढे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में लोगों को शुद्ध एवं स्वच्छ जल देने के लिए शहरी आवास एवं विकास विभाग द्वारा अमृत योजना के तहत नगर के सभी वार्डों में जलापूर्ति की पाइपें बिछाई जा रही है. पाइप बिछाने के दौरान निर्माण कंपनी गनाधिपति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सड़क पर बने गड्ढों को जस का तस छोड़ दिया जा रहा है. जिसके कारण एक तरफ जहां आम जनों को आने जाने में परेशानी हो रही है वहीं लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. साथ ही साथ नागरिक धूल-धूसरित माहौल में श्वास की बीमारियों के शिकार भी हो रहे हैं. बताया जा रहा है की पिछले दो महीनों से शहर में जलापूर्ति पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान सड़कों पर गड्ढे बना कर पाइप को डाला गया तथा सड़क को उसी अवस्था में छोड़ दिया गया. इसके पूर्व सीवरेज बनाने के दौरान सड़कों को तोड़ा गया था जिन्हें अभी तक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं किया जा सका था, तभी जलापूर्ति का कार्य शुरू होने पर एक बार फिर लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं.

बंगला घाट के मोहम्मद फिरोज बताते हैं कि टूटी सड़क होने के कारण अक्सर बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं. पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

नालबंद टोली के रहने वाले मोहम्मद एहसान ने बताया कि सड़कें टूटी हुई है. ऐसे में तेज हवा चलने पर काफी मात्रा में धूल दुकानों तथा घरों में प्रवेश कर जाती है. जिससे लोगों को श्वास की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

खलासी मोहल्ले के निवासी नथुनी राम का कहना है कि जलापूर्ति का कार्य भी अभी तक पूरी तरह से नहीं किया जा सका है. कई घरों में वॉटर कनेक्शन तो दे दिए गए हैं लेकिन पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी है.

सिविल लाइंस के रहने वाले शशांक कुमार का कहना है कि विभागीय सुस्ती जनहित में बाधक बन रही है अगर विभाग नहीं चेता तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता है.

पीपी रोड में दुकान चलाने वाले राज कुमार ने बताया कि एक तरफ जहां दो माह बीत जाने के बाद कार्य को पूरा नहीं किया जा सका वही सड़कों को भी दुरुस्त नहीं किया गया है. जबकि कंपनी द्वारा बताया गया था कि कार्य होने के साथ-साथ सड़कों को दुरुस्त किया जाता रहेगा.

छात्रनेता सौरभ तिवारी का कहना है कि जलापूर्ति योजना के फेज वन का काम भी अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है. ऐसे में अधिकारियों की सुस्ती एवं लापरवाही के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अधर में लटकी हुई है.

पीपरपांती रोड निवासी अजय चौरसिया बताते हैं कि एक तरफ जहां नगर के लोगों को स्वच्छ एवं निर्मल जल देने की बात कही जा रही है, वहीं फिलहाल लोगों के जीवन को नारकीय बना दिया जा रहा है. सड़क पर जगह-जगह टूटी हुई सड़क के मलबे रखे जाने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रह रही है.

निर्वाचन का कार्य शुरू होने के कारण सभी अधिकारी व कर्मी अभी इलेक्शन मोड में हैं. मतगणना खत्म होने के पश्चात कार्य को तेजी से शुरु कराते हुए शीघ्र ही सड़कों को दुरुस्त करा कर लोगों को उनके घरों तक शुद्ध एवं निर्मल जल प्रदान किया जाएगा.

केदार प्रसाद साहू 
कार्यपालक अभियंता,
वुडको












No comments