Header Ads

आरटीआई से खुली पोल: जमुई में ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी को बक्सर में बनाया गोलीबारी का अभियुक्त ..

14 जनवरी को सुबह 7:45 बजे मंझरिया गांव में गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें स्थानीय निवासी रामचंद्र सिंह उर्फ उर्फ झब्बू सिंह घायल हो गए थे. मामले में स्थानीय निवासी रमेश सिंह उर्फ हप्पू सिंह द्वारा पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया था

- मँझरिया गाँव में हुई गोलीबारी में बनाया तहस अभियुक्त.

- मामले को लेकर कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहा पीड़ित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीते दिनों औद्योगिक थाना क्षेत्र के मँझरिया गाँव में हुए गोलीकांड में एक नया मोड़ आ गया है. मामले में नामजद किए गए पुलिसकर्मी दीनबंधु सिंह के द्वारा आरटीआई से मांगी जानकारी का हवाला देते हुए यह बताया गया है कि 14 जनवरी को हुई इस घटना में उसे नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि घटना के दिन वह जमुई में अपनी ड्यूटी पर थे. उन्होंने बताया कि पत्नी द्वारा माँगी गयी आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक वह अपने पदस्थापना के स्थान पुलिस केंद्र, जमुई में ही थे. ऐसे में उन्हें इस मामले में गलत ढंग से फंसाया गया. मामले में एक अन्य अभियुक्त तथा दीनबंधु सिंह के भतीजे प्रणव कुमार सिंह उर्फ बबुआ सिंह ने फोन पर पूरी जानकारी देते हुए बताया कि मामले में उनलोगों को गलत ढंग से फंसाया जा रहा है. इस संदर्भ में वह न्यायालय में मामला दर्ज कराएंगे.  

बताते चलें कि पिछले 14 जनवरी को सुबह 7:45 बजे मंझरिया गांव में गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें स्थानीय निवासी रामचंद्र सिंह उर्फ उर्फ झब्बू सिंह घायल हो गए थे. मामले में स्थानीय निवासी रमेश सिंह उर्फ हप्पू सिंह द्वारा पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें दीनबंधु सिंह के अतिरिक्त प्रभाकर सिंह, बबुआ सिंह उर्फ प्रणव कुमार सिंह, अजीत सिंह, चंदन गुप्ता, को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. बताया गया था कि पूर्व के विवाद को लेकर यह गोली हप्पू सिंह पर ही चलाई गई थी, जो कि गलती से रामचंद्र उर्फ झब्बू सिंह को जा लगी.











No comments