साले ने जीजा को मारी गोली ..
इटाढी थाना क्षेत्र के खतिबा निवासी बालेश्वर बिन्द व दीनानाथ बिन्द दो भाइयों के बीच पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा था. मामले को सुलझाने के लिए यूपी के बलिया जिला अंतर्गत रानीगंज बैरिया से इनलोगों का जीजा वकील बिन्द आया हुआ था
- पैर में लगी है गोली आनन-सदर अस्पताल में हुआ इलाज.
- नामजद प्राथमिकी दर्ज, पुलिस हुई सक्रीय.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थानाक्षेत्र के ख़ातिबा गांव में बुधवार की अल सुबह रिश्ते मे साले की गोली से मध्यस्थता करने पहुँचे जीजा घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी अपने सालों के बीच चल रहे विवाद में मध्यस्थता करने के लिए अपने ससुराल खतिबा आया हुआ था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक खतिबा निवासी बालेश्वर बिन्द व दीनानाथ बिन्द दो भाइयों के बीच पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा था. जिसे सुलझाने के लिए यूपी के बलिया जिला अंतर्गत रानीगंज बैरिया से इनलोगों का जीजा वकील बिन्द आया हुआ था. बुधवार की सुबह चल रही बातचीत और समझौता के दौरान दोनों भाईयों के बीच आपसी सहमति नहीं बनी. नतीजा तू-तू, मै-मैं से होते हुए मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इसी बीच एक पक्ष द्वारा चलाई गई गोली मध्यस्थता करने पहुंचे जीजा वकील बिन्द के पैर में जा लगी. गोली लगते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई. जख्मी जीजा को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में लग गई है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया है. इसको लेकर बालेश्वर बिन्द ने भाई व भतीजा के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी हुई है.
Post a Comment