किशोरियों को सजग करने के लिए शिक्षिकाओं का हुआ प्रशिक्षण ..
स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई ताकि अपने अपने विद्यालय में जाकर किशोरियों को जागरूक करेंगी ताकि समाज का हर तबका माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों से दूर रहकर स्वच्छता के प्रति सचेत रह सके एवं किशोरी अपने परिवार में भी स्वच्छता का अलख जगाने का कार्य कर सके.
- राजकीय बुनियादी विद्यालय में प्रथम बैच के प्रशिक्षण का हुआ समापन.
- महावारी में स्वच्छता संबंधित विभिन्न पहलुओं की दी गयी जानकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत ज़िले में शिक्षिकाओं का एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम के एक बैच का बुनियादी स्कूल के प्रांगण में आज समापन हुआ.
किशोरियों में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन का साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर में ज़िले में शिक्षिकाओं को विद्यालय में आने वाली किशोरियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई ताकि अपने अपने विद्यालय में जाकर किशोरियों को जागरूक करेंगी ताकि समाज का हर तबका माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों से दूर रहकर स्वच्छता के प्रति सचेत रह सके एवं किशोरी अपने परिवार में भी स्वच्छता का अलख जगाने का कार्य कर सके.
माहवारी के दौरान होने वाले रोगों एवं संक्रमण और उसके कुप्रभावों की भी जानकारी दी गयी तथा इससे होने वाले ख़तरों के प्रति सचेत किया गया. शिक्षिकाओं को किशोरियों में इससे होने वाले मानसिक तनाव एवं अनीमिया से बचने के तरीकों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने की जबकि मास्टर ट्रेनर के रूप मे पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी पूनम कुमारी एव सशीमा कुमारी थी.
इस अवसर पर बलिहार उच्च विद्यालय की शिक्षिका मंजू कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री किशोरी स्वाश्थ्य योजना को ज़िले के हर किशोरी तक पहुंचाना शिक्षिकाओं का काम हैं ताकि समाज स्वस्थ रह सके.
इस अवसर पर शिक्षिका पम्मी, नीतू, रेखा,धर्मशीला, रश्मि आदि मौजूद रही.
Post a Comment