पौने 17 लाख की छिनैती मामले में रोहतास पुलिस के भरोसे बक्सर पुलिस ..
तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ ऐसा कुछ नहीं लगा है जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके. हालांकि, पुलिस का प्रयास जारी है. बताते चलें कि सेवानिवृत्त फौजी से छिनैती की यह घटना जिले की अब तक की सबसे बड़ी घटना मानी जा रही है. जिसमें अपराधियों ने फौजी को पौने सत्रह लाख का चूना लगा दिया.
- राजपुर थाना क्षेत्र में हुई थी अब तक कि सबसे बड़ी घटना.
- अब तक खाली हाथ है बक्सर पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 29 मई की दोपहर राजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुरवा शिव मंदिर के समीप सेवानिवृत्त फौजी से छिनैती के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. इस बीच अपराधियों की पहचान के लिए किया गया पुलिस का हर प्रयास विफल साबित हुआ है. जिसके बाद थक हार कर बक्सर पुलिस ने मामले के उद्भेदन में रोहतास पुलिस की सहयोग मांगी है. इसकी जानकारी देते सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां कोई सबूत नहीं मिलने के बाद अगले दिन पीड़ित सेवानिवृत्त फौजी संजय सिंह को लेकर पुलिस कोचस स्थित स्टेट बैंक गई. जहां से फौजी ने पैसों की निकासी की थी. वहां बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बावजूद न तो उसमें कहीं कोई अपराधी दिखाई दिया और न कोई संदिग्ध व्यक्ति ही नजर आया. चूंकि, मामला रोहतास जिला के अंतर्गत आता है और घटना का सूत्रपात रोहतास में ही हुआ है. इसलिए रोहतास पु़लिस से मामले का भंडाफोड़ करने के लिए सहयोग की मांग की गई है. इस बीच बक्सर और रोहतास पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ ऐसा कुछ नहीं लगा है जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके. हालांकि, पुलिस का प्रयास जारी है. बताते चलें कि सेवानिवृत्त फौजी से छिनैती की यह घटना जिले की अब तक की सबसे बड़ी घटना मानी जा रही है. जिसमें अपराधियों ने फौजी को पौने सत्रह लाख का चूना लगा दिया. 29 मई को हुई इस छिनैती को अपराधियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब सिकरौल थाना के धबछुआ गांव निवासी सेवानिवृत्त सैनिक संजय सिंह अपनी पत्नी के साथ कोचस स्टेट बैंक से 16 लाख 75 हजार रुपये निकालकर बाइक से बक्सर स्थित अपने आवास पर आ रहे थे. इस बीच राजपुर के जैतपुरवा शिव मंदिर के पास मौजूद एक चाय दुकान पर दोनों चाय पीने के लिए रुके हुए थे. तभी बाइक सवार दो युवक आए और उनकी बैग झपट्टा मारकर चलते बने. अचानक सामने हुई इस घटना के बाद पहले तो दंपत्ति भौचक्क रह गए. जब होश आया तब तक अपराधी पहुंच से काफी दूर निकल चुके थे. इस संबंध में पीड़ित द्वारा राजपुर थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई. बावजूद इसके अब तक पुलिस किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है.
Post a Comment