Header Ads

समायोजन को लेकर शुरू हुई सुगबुगाहट, अतिथि शिक्षकों ने परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंप सरकार से की मांग ..

राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में अतिथि शिक्षक के रूप में बहाल कर उन्हें रोजगार देने का कार्य किया गया है. इन अतिथि शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों के आने तक सेवा में रखा गया है. जबकि, नियोजित शिक्षकों के आने के बाद अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त हो जाएगी और वे पुन: बेरोजगार हो जाएंगे.

- अतिथि शिक्षकों ने परिवहन मंत्री के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन.
- कहा- अवधि खत्म हो जाने के बाद फिर से सामने आ जाएगा बेरोजगारी का संकट.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अब अतिथि शिक्षकों में समायोजन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। या यूं कहें कि इन शिक्षकों ने समायोजन को लेकर मोर्चा खोल दिया है. अतिथि शिक्षकों ने इस बाबत परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला को ज्ञापन देकर उनके समायोजन की मांग की है. ज्ञापन के आलोक में मंत्री ने सरकार के समक्ष उनकी बात रखने का आश्वासन दिया है. परिवहन मंत्री को दिए ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में अतिथि शिक्षक के रूप में बहाल कर उन्हें रोजगार देने का कार्य किया गया है. इन अतिथि शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों के आने तक सेवा में रखा गया है. जबकि, नियोजित शिक्षकों के आने के बाद अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त हो जाएगी और वे पुन: बेरोजगार हो जाएंगे. मंत्री को दिए ज्ञापन में उमेश कुमार, पंकज यादव, राहुल दूबे आदि ने कहा है कि अतिथि शिक्षकों के आने से बिहार में +2 स्कूलों का रिजल्ट अच्छा हुआ है. इनका कहना है कि +2 स्कूलों में नियुक्त सभी अतिथि शिक्षक योग्यताधारी हैं. सभी के पास स्नातकोत्तर एवं बीएड की डिग्री है. ऐसे में सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जो मुहिम चला रही है, उसकी प्रतिपूर्ति हो रही है. सबसे बड़ी बात कि अतिथि शिक्षकों की सेवा समायोजन करने से शिक्षकों की अनुपलब्धता को भी दूर किया जा सकता है. यही नहीं, अगर इन्हें हटा दिया गया तो ये फिर बेरोजगार हो जाएंगे. शिक्षकों ने बताया कि उनकी इस मांग पर मंत्री ने सरकार के समक्ष उनकी बात रखने का आश्वासन दिया है.









No comments