Header Ads

पांच थानों के सीमा विवाद में साढ़े छह घंटे रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा महिला का शव ..

जिस स्थान पर महिला का शव मिला है. वह दिलदारनगर के अंतर्गत आता है. लेकिन उनके नहीं उठाने के चलते बक्सर जीआरपी ने शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चलेंगा

- दुष्कर्म कर हत्या कर देने की जताई जा रही आशंका.

- रेल एसपी ने की मानवीय पहल तब जाकर उठा शव.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पांच थानों की सीमा विवाद के चक्कर में चौसा स्टेशन के कर्मनाश नदी के समीप रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का शव साढ़े छह घंटे पड़ा रहा. बाद में रेल एसपी के आदेश पर सीमा विवाद निबटा. तब कहीं जाकर जीआरपी थाना की पुलिस महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

दरसअल, दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के रेल ट्रैक पर कर्मनाश नदी के पुल के समीप शनिवार की सुबह डाउन लाइन पर एक महिला का नग्न शव पड़ा मिला. महिला का चेहरा क्षतिग्रस्त था, जबकि एक पैर-एक हाथ और गर्दन कटा हुआ था. वहीं एक पैर और एक हाथ गायब था. शव पड़ा होने की सूचना आरपीएफ, जीआरपी और मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर तीनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सीमा विवाद के चक्कर में तीनों थानों की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की जहमत नहीं उठाई. सभी ने एक दसरे में टालते रहे. इसके बाद तीनों थानों की पुलिस ने दिलदारनगर जीआरपी और गहमर थाना की पुलिस से संपर्क किया. लेकिन दोनों थानों की पुलिस ने बिहार में शव मिलने की बात कह कर फोन काट दिया. ग्रामीणों की माने, तो तीनों थानों की पुलिस को सुबह करीब छह बजे सूचित कर दिया गया था, दोपहर तक महिला का शव रेलवे ट्रैक से नहीं उठाया गया. इसी बीच इसकी सूचना रेल एसपी को मिली तो उन्होंने जीआरपी को शव उठाने का आदेश दिया. जिसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकन पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला की पहचान नहीं हो पायी है.  बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर महिला का शव मिला है. वह दिलदारनगर के अंतर्गत आता है. लेकिन उनके नहीं उठाने के चलते बक्सर जीआरपी ने शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चलेंगा.  

महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका:

जिस तरह रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिला है उससे यही लगता है कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और हत्या कही और की गयी और उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. महिला का गर्दन और हाथ किसी तेज धारदार हथियार से काटा गया है. उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है. लेकिन पुलिस उसकी ट्रेन से कटकर हत्या की बात कह रही है. वहीं कर्मनाश नदी के उस पार पर एक युवक का शव भी मिला है. जो यूपी में पड़ता था.

क्या कहते है अधिकारी:

जब किसी थाने की पुलिस ने शव को नहीं उठाया तो बक्सर जीआरपी को शव उठाने के लिए आदेश दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चलेंगा. 

संजीत कुमार, 
रेल एसपी, पटना









No comments