अवैध वसूली मामले में एसआई समेत चार सस्पेंड, थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण ..
इसके बाद एक एसआई सच्चिदानंद राय, समेत तीन जवानो को निलंबित कर दिया गया. वही औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार से इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की गई है. अगर वह सही जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी
- वायरल वीडियो तथा फोटो के आधार पर पुलिस ने की कारवाई.
- वीडियो में वसूली करते दिख रहा है पुलिसकर्मी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अवैध वसूली के मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने औद्योगिक थाना के एसआई समेत 4 जवानों को सस्पेंड कर दिया. उनके सस्पेंड होने की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. वही इस कार्रवाई से जिले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि बुधवार की रात औद्योगिक थाने की एसआई सच्चिदानंद राय और तीन जवान शमीम अख्तर, विनय पांडेय और छोटू कुमार गंगा पुल पर गश्ती कर रहे थे. इस दौरान सभी पुलिसकर्मी बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली करते हुए फोटो तथा वायरल हुआ था. जब मामले की जांच की गई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद एक एसआई सच्चिदानंद राय, समेत तीन जवानो को निलंबित कर दिया गया. वही औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार से इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की गई है. अगर वह सही जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
Post a Comment