"इंडिकेटर जला के" गाने की धुन पर झूमने के दौरान कईयों को किया घायल, एक की ले ली जान ..
उस मामले में एक युवक स्टेज पर चढ़ गया और डांस करने लगा. इससे आक्रोशित होकर दूसरे युवक ने कट्टे से गोली चला दी. युवक के बजाय वह गोली सीधे नर्तकी के सिर में जा लगी और स्टेज पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में कानून भी सख्ती नहीं बरतता जिससे इस तरह की अनहोनी पर रोक नहीं लग पा रही है.
- अश्लील गाने की धुन पर झूम रहे स्कॉर्पियो चालक के बारातियों समेत कईयों को रौंदा.
- मौके पर हो गई दूल्हे के दादा की मौत, पाँच इलाजरत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना अंतर्गत सीधा बांध गांव में मंगलवार की रात एक बरात में भोजपुरी गाने पर मस्ती में झूम रहे चालक की गलती से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बरातियों के ऊपर जा चढ़ी. घटना में दूल्हा के दादा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन बराती घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया और आनन-फानन में विवाह की रस्में पूरी की गई. घटना तब हुई जब जनवासा में नृत्य का कार्यक्रम चल रहा था और नर्तकियां भोजपुरी गाना दोनों इंडिकेटर पर झूम रही थीं. इसी दौरान बारात में आई एक स्कॉर्पियो का चालक मस्ती में झूमते हुए सेल्फ में चाबी घूमाकर हेडलाइट ऑन-ऑफ कर रहा था. इसी दौरान गाड़ी अचानक स्टार्ट हो गई और अनियंत्रित हो कर नृत्य देख रहे बरातियों पर चढ़ गई. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गाजीपुर जिला के पालमपुर निवासी हृदयानंद सिंह के पुत्र वृकेश की बरात सीधाबांध गांव में सन्तोष सिंह के घर आई हुई थी. सामियाना में बाराती व घराती के लोग बैठकर नाच देख रहे थे तभी गाड़ी चालू होकर सामियाना में घुस गई जिससे नाच देख रहे लोग गाड़ी की चपेट में आ गए. मौके पर ही दूल्हा के दादा रामनगीना सिंह (70) की मौत हो गई. जबकि, संजय कुमार, परिमल कुमार, संतोष कुमार व छोटू कुमार सहित अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज चौसा स्थित निजी क्लिनिक में हुआ जिसके बाद उन्हें वाराणसी ले जाया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने नर्तकियों को थाना परिसर में बिठाया. इधर, कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा था. उसी समय भोजपुरी के अश्लील गानों पर नर्तकियों का नृत्य हो रहा था तभी ड्राइवर जोश में होश खो बैठा. गाड़ी चालू होने के साथ ही सामियाना में बैठे दर्शकों पर चढ़ गई. बारात में कोलाहल मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी अफरातफरी का फायदा उठा चालक भी वहां से भाग गया.
भोज शुरू होने से बच गई कइयों की जान :
जिस समय जनवासा में घटना हुई, उस समय बरातियों की संख्या शामियाना में कम थी. दरअसल, लड़की पक्ष के दरवाजे पर भोजन शुरू हो गया था और अधिकांश बाराती वहीं चले गए थे. इधर, बराती और स्थानीय गांव के कुछ लोग नृत्य का आनंद ले रहे थे, तभी चालक की गलती से घटना हो गई. बाद में मौके पर पहुंचे बाराती और गांव वाले चालक की तलाश करने लगे. काफी खोजबीन के बाद वह नहीं मिला तो लोगों ने गाड़ी पर गुस्सा उतारा.
पहले भी अश्लील गाने पर हो चुकी है अनहोनी :
एक तरफ भोजपुरी को अश्लीलता से बचाने के मुहिम चल रही है, तो दूसरी ओर अश्लील गानों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों इंडिकेटर अश्लील गानों की श्रेणी में ही है और इस गाने पर नृत्य के दौरान पहले भी अनहोनी हो चुकी है. अप्रैल में इटाढ़ी गांव के छोटक सिंह के पुत्र की बारात रोहतास के दिनारा में गई थी जिसमें इसी गाने पर चली गोली में नर्तकी की जान चली गई थी. उस मामले में एक युवक स्टेज पर चढ़ गया और डांस करने लगा. इससे आक्रोशित होकर दूसरे युवक ने कट्टे से गोली चला दी. युवक के बजाय वह गोली सीधे नर्तकी के सिर में जा लगी और स्टेज पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में कानून भी सख्ती नहीं बरतता जिससे इस तरह की अनहोनी पर रोक नहीं लग पा रही है.
Post a Comment