Header Ads

पुलिस की पहल से एक दूजे से मिले प्रेमी युगल ..

ऐसा ही एक मामला सामने आया सदर प्रखंड के कुल्हड़िया गाँव में जहाँ एक युवती को दूसरे जाति के युवक से प्रेम करना घरवालों तथा समाज के लोगों को नागवार गुजरा. लोगों ने प्रेमी जोड़े को अलग कराने की भरपूर कोशिश की.

- सदर प्रखंड के कुल्हड़िया गाँव का है मामला.
- महिला थानाध्यक्ष ने की बेहतर पहल, माँ-बाप को समझा बुझा कर किया राजी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहते हैं प्रेम ऊंच-नीच तथा जात पात की दीवार नहीं देखता. प्रेम दो भावनाओं का मिलन है तथा भावनाओं को मिलने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती. ऐसा ही एक मामला सामने आया सदर प्रखंड के कुल्हड़िया गाँव में जहाँ एक युवती को दूसरे जाति के युवक से प्रेम करना घरवालों तथा समाज के लोगों को नागवार गुजरा. लोगों ने प्रेमी जोड़े को अलग कराने की भरपूर कोशिश की. जब बात घर तथा समाज में नहीं बनी तब दोनों ने पुलिस के पास जाने का फैसला लिया. दोनों बालिग हैं पुलिस ने जब यह बात जानी तो उन्होंने सर्वप्रथम जोर-जबरदस्ती किए बगैर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. तकरीबन दो दिनों तक महिला थानाध्यक्ष सुशीला देवी ने परिजनों को समझाया-बुझाया इसके बाद अंततः परिजन इस शादी के लिए तैयार हो गए. इसके बाद दोनों का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ स्थानीय रामरेखा घाट पर संपन्न करा दिया गया.

मामले में मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के कुल्हड़िया गाँव के निवासी स्व. गोपाल जी केशरी की पुत्री खुशबु को फतेहपुर के रहने वाले जनार्दन सिंह के पुत्र दिनेश से प्रेम हो गया. दरअसल दिनेश का ननिहाल कुल्हड़िया गाँव में ही पड़ता है अपने ननिहाल आने जाने के क्रम में खुशबू के साथ उसका प्रेम परवान चढ़ने लगा. बाद में जात-पात की दिवारें जब बड़ी होने लगी तो उन दोनों ने पुलिस के पास जाने का फैसला लिया.









No comments