Header Ads

सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन के लिए मुखिया ने माँगा कमीशन, डीएम से की गयी शिकायत ..

नल-जल की एक योजना जिसे प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, उसमें अग्रिम राशि निर्गत करने हेतु कमीशन की मांग की गई है. वार्ड सदस्य मुखिया के विरुद्ध बतौर साक्ष्य वीडियो तथा वॉइस रिकॉर्डिंग होने की भी बात कही है.

- चौसा प्रखंड के सिकरौल पंचायत का है मामला.
- 12 लाख की राशि से हो रहे निर्माण में अग्रिम भुगतान के लिए माँगी रकम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सात निश्चय योजना के तहत जहां सरकार सूबे के हर जिले में सड़क के साथ-साथ हर घर में नल का जल जैसी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, तो वहीं कुछ जनप्रतिनिधि इन योजनाओं को अपनी कमाई का जरिया बना कर बैठ गए हैं. उनके द्वारा इस तरह के कार्यों के लिए बतौर कमीशन मोटी रकम की मांग की जाती है तथा उनकी मांग पूरी नहीं होने पर कार्य में व्यवधान भी पहुंचा जाता है. इसी तरह की शिकायत के साथ चौसा प्रखंड के सिकरौल पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य ने जल नल योजना के कार्यान्वयन के लिए मुखिया द्वारा कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि पंचायत के मुखिया शहाबु नट के द्वारा 13 लाख 92 हज़ार 100 रुपये की नल-जल की एक योजना जिसे प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, उसमें अग्रिम राशि निर्गत करने हेतु कमीशन की मांग की गई है. वार्ड सदस्य मुखिया के विरुद्ध बतौर साक्ष्य वीडियो तथा वॉइस रिकॉर्डिंग होने की भी बात कही है.

बता दें कि मुखिया द्वारा कमीशन मांगे जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी विभिन्न पंचायतों के मुखिया के द्वारा कमीशन की मांग की जाने की बातें सामने आती रहती हैं.









No comments