कोचिंग के बहाने नदी में स्नान करने पहुँचा किशोर, डूबने से हुई मौत ..
पढ़ाई समाप्त होने के बाद जब वह स्नान करने के लिए कर्मनाशा नदी के जलीलपुर घाट पर गया. उसी दौरान वह डूब गया. इस घटना के बाद उसके साथी डर के मारे अपने-अपने घरों को चले गए. बाद में जब किशोर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की जिसके बाद उसके साथियों से पूछने पर उन्होंने सारी घटना की जानकारी दी.
- कोचिंग करने गया था युवक, लौटने के क्रम में दोस्तों के साथ नदी में कर रहा था स्नान.
- डूब गया किशोर तो चुपचाप घर को चले गए अन्य साथी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा जलीलपुर के पास कर्मनाशा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ललमन के डेरा के रहने वाले नंदेश्वर सिंह का पुत्र सुधीर कुमार सिंह गाँव के विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ता है. वह प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को भी अपने साथियों के साथ कोचिंग के लिए सोनपा गया हुआ था. पढ़ाई समाप्त होने के बाद जब वह स्नान करने के लिए कर्मनाशा नदी के जलीलपुर घाट पर गया. उसी दौरान वह डूब गया. इस घटना के बाद उसके साथी डर के मारे अपने-अपने घरों को चले गए. बाद में जब किशोर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की जिसके बाद उसके साथियों से पूछने पर उन्होंने सारी घटना की जानकारी दी. बाद में मौके पर पहुँचे परिजनों ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला.
इस घटना के बाद से मृत किशोर के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Post a Comment