Header Ads

सुरक्षा दिलाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिलेंगे घरेलू गैस वितरक ..

सभी वितरकों ने एक स्वर में कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से अगर उचित करवाई नही होती है तो सभी घरेलू गैस वितरक हड़ताल करेंगे

- रविवार को हुई अपराधिक घटना के बाद वितरकों ने की पहली बैठक.

- कहां सुरक्षा मुहैया कराए प्रशासन वरना होगी हड़ताल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर पर लगातार हो रहे आपराधिक हमलों  को लेकर कुँवर ज्योति गैस एंजेसी पर सोमवार को बैठक किया गया जिसमे निर्णय लिया गया की जिले के सभी घरेलू गैस वितरक जिलाधिकारी से मुलाकात करेगे व उनसे सभी गैस वितरकों को सुरक्षा प्रदान कराए जाने  की मांग करेंगे. सभी वितरकों ने एक स्वर में कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से अगर उचित करवाई नही होती है तो सभी घरेलू गैस वितरक हड़ताल करेंगे. बैठक में शामिल लोगों में कुँवर ज्योति घरेलू गैस के प्रोप्राइजर कमलेश सिंह ,सोनमति गैस एजेंसी के संजय सिंह , चौसा इण्डेन ग्रामीण वितरक छठु प्रसाद, इन्द्रमणि गैस एजेंसी रुपेश सिंह जी, विश्वामित्र गैस एजेंसी के अनिल कुमार ओझा आदि शामिल थे.









No comments