Header Ads

अस्पताल पहुंचे डीएम को नहीं मिली बुखार की दवाई, फिर ..

बाद में जब उसने देखकर बताया तो ज्ञात हुआ कि महज दो माह में ही ओआरएस का मिश्रण खराब होने वाला है. जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य कर्मी को फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर क्यों ओआरएस का वितरण नहीं किया जा रहा है

- अस्पताल के औचक निरीक्षण को पहुंचे थे जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह

- ओआरएस के पैकेट नहीं बांटे जाने पर भी जताई आपत्ति



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोलकाता में चिकित्सक से मारपीट मामले को लेकर बक्सर में चिकित्सकों की जारी हड़ताल के बीच जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने दवा वितरण केंद्र पर बुखार की दवा पेरासिटामोल के ना होने पर खासा नाराजगी जताई.इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी से पूछा की ओआरएस के पैकेट की एक्सपायरी डेट क्या है तो वह बताने में असमर्थ था. बाद में जब उसने देखकर बताया तो ज्ञात हुआ कि महज दो माह में ही ओआरएस का मिश्रण खराब होने वाला है. जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य कर्मी को फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर क्यों ओआरएस का वितरण नहीं किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि काउंटर पर ओआरएस तथा बुखार की मामूली दवा भी नहीं है, जिस पर डीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने दवा वितरण कर्मी को निर्देशित किया कि वह वरीय अधिकारियों को सूचना देकर यथाशीघ्र काउंटर पर दवाई मंगवा लें साथ ही ओआरएस के पैकेट्स का वितरण भी जरूरतमंद रोगियों को किया जाए.









No comments