लू से बचाव व सहायता के लिए सभी प्रखंडों में चलेगी सहायता वाहन ..
डीएम द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर के अनुसार करें एवं सभी आवश्यक दवाओं के साथ तैयार हालत में रहें. इसके साथ ही सभी अंचलों में लू तथा डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए एक वाहन चलाए जाने की बात भी जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित की.
- हीट स्ट्रोक डायरिया तथा बुखार के संबंध में लाई जाएगी जन-जागरूकता
- आपात स्थिति में मिलेगी तुरंत सहायता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकाार के निर्देशानुसार हीट स्ट्रोक एवं डायरिया तथा बुखार आदि से हो रही घटनाओं के मद्देनजर जिलाधिकारी ने समाहरणालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करते हुए हीट स्ट्रोक तथा डायरिया से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
इसी क्रम में डीएम द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर के अनुसार करें एवं सभी आवश्यक दवाओं के साथ तैयार हालत में रहें. इसके साथ ही सभी अंचलों में लू तथा डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए एक वाहन चलाए जाने की बात भी जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित की. उन्होंने बताया कि आवश्यक दवाओं तथा ओआरएस, पैरासिटामोल टैबलेट आदि महत्वपूर्ण दवाओं के साथ सभी प्रखंडों में एक वाहन भ्रमणशील रहेगा, जो आपात स्थिति में लोगों की मदद करेगा. उन्होंने कहा कि सभी वाहनों पर एक अंचलकर्मी भी मौजूद रहेगा. उन्होंने अंचलाधिकारी ओर से सभी हल्का कर्मचारियों को अपने-अपने हल्का में सतत भ्रमण शील रह कर हीट स्ट्रोक से मृत्यु होने पर आपदा विभाग के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि का शीघ्रता से भुगतान सुनिश्चित कराने की बात कही. साथ ही साथ हीट स्ट्रोक से बचाव के संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन से प्रचार-प्रसार कराने की भी बात कही. साथ ही प्रखंड स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों से बैठक कर उन्हें हीट स्ट्रोक से बचाव के संबंध में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.
मौके पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव, आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
Post a Comment