Header Ads

पूर्व न्यायमूर्ति विनोद कुमार राय का निधन, न्यायालय में कल नो वर्क ..

उनके पिता स्व. कैलाश राय पूरे शाहाबाद के नामी अधिवक्ता थे, जो पटना उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस किया करते थे. उनको याद करते हुए अधिवक्ता बिंदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने बताया कि न्यायमूर्ति श्री राय कानून के बड़े जानकार थे तथा उनके दिशानिर्देश पर चलते हुए कई अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है.

- जिले के सदर प्रखंड के निवासी थे पूर्व न्यायाधीश.
- पंजाब तथा सिक्किम में बतौर मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं पदस्थापित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनोद कुमार राय का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वयोवृद्ध पूर्व मुख्य न्यायाधीश काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. सदर प्रखंड के धूम राय के पुरा के रहने वाले न्यायमूर्ति श्री राय पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के बाद पंजाब एवं सिक्किम स्थित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे. पटना उच्च न्यायालय के वर्ष 1988 से 2006 तक न्यायमूर्ति रहे. उनके पिता स्व. कैलाश राय पूरे शाहाबाद के नामी अधिवक्ता थे, जो पटना उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस किया करते थे. उनको याद करते हुए अधिवक्ता बिंदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने बताया कि न्यायमूर्ति श्री राय कानून के बड़े जानकार थे तथा उनके दिशानिर्देश पर चलते हुए कई अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है. साथ ही उनके परिवार में उनके एक भतीजे लखनऊ स्थित उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हैं वहीं उनके दामाद पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हैं.

इस बाबत अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि श्री राय के निधन से अधिवक्ताओं समेत जिले के लोगों को भी गहरा सदमा लगा है. उन्होंने जिले के नाम को पूरे देश में रौशन किया था. महासचिव ने बताया कि पूर्व न्यायमूर्ति के निधन के कारण जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा शुक्रवार को नो वर्क की घोषणा की गई है. इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे.









No comments