Header Ads

डीजीपी के निरीक्षण के बाद हुई सबसे बड़ी कार्रवाई, 16 पुलिसकर्मी इधर से उधर, डुमराँव थाने के पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर ..

जिसके पश्चात डुमराँव थाने से सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस केंद्र भेज दिया गया. इस कार्रवाई के बाद खाली पड़े डुमराँव थाने में जिले के विभिन्न स्थानों तथा पुलिस केंद्र से आठ पुलिस अवर निरीक्षक तथा सहायक अवर निरीक्षक पदस्थापित किए गए हैं

- डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के औचक निरीक्षण के बाद जताई जा रही थी कार्रवाई की आशंका.

- शनिवार की शाम एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने जारी की फेरबदल की सूची.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर पुलिस पर डीजीपी के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. उनके निर्देश पर 16 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर करते हुए डुमराँव में एक साथ सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर हुए लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया गया. जिसके पश्चात डुमराँव थाने से सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस केंद्र भेज दिया गया. इस कार्रवाई के बाद खाली पड़े डुमराँव थाने में जिले के विभिन्न स्थानों तथा पुलिस केंद्र से आठ पुलिस अवर निरीक्षक तथा सहायक अवर निरीक्षक पदस्थापित किए गए हैं.

इस बाबत जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि वर्तमान में नगर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक बबन प्रसाद यादव तथा राजेश कुमार चौधरी को डुमरांव थाने में पदस्थापित कर दिया गया है. वहीं, राजपुर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार तिवारी तथा सहायक अवर निरीक्षक दिग्विजय सिंह को भी डुमराँव थाने थाने में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ मुफस्सिल थाने से सहायक अवर निरीक्षक कृपा नारायण झा एवं पुलिस केंद्र से पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार तथा पुलिस अवर निरीक्षक सरफुद्दीन खान तथा नैनिजोर थाने से पुलिस अवर निरीक्षक राजगृह राम को डुमराँव थाने में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि डुमराँव व थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रामाशंकर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राजन मालवीय, सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक ज्ञान प्रकाश सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार राय, सहायक अवर निरीक्षक हरि विनोद सिंह तथा सहायक अवर निरीक्षक विवेकानंद को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ औद्योगिक थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक श्री भगवान पांडेय को नैनिजोर थाने में पदस्थापित किया गया है.









No comments