Header Ads

रेलवे ने किया सचेत, दुर्घटना से देर भली ..

आमतौर पर देखा जाता है कि बाइक चालक या पैदल चलने वाले लोग कान में इयरफोन लगाकर ट्रेन को बिना देखे लाइन पार करते हैं. इस दौरान कितने ही लोग ट्रेन की चपेट में आने से मौत के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटना से देर भली है. रेलवे पटरी पार करने से पहले दोनों तरफ देखें और ट्रेन चली जाने के बाद ही पटरी पार करें.

- पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप चला अभियान.
- स्टेशन प्रबंधक के नेतृत्व में लोगों को किया गया जागरूक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गुरुवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के 72 वीं रेलवे क्रासिंग (पांडेयपट्टी) पर जागरुकता अभियान चलाया गया. जागरुकता कार्यक्रम स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान ट्रेन को नजरअंदाज कर रेलवे क्रासिंग पार करने वाले लोगों के बीच जागरुकता फैलाई गई. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि रेलवे क्रासिंग बंद रहने के दौरान लोग जल्दबाजी में जान जोखिम में डाल कर रेलवे की पटरी पार करते हैं. इस दौरान कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, इसी विषय को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. 


उन्होंने कहा कि क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद अपनी गाड़ी को बेढंगे तरीके से कर ट्रेन आने के समय पटरी पार कर जाते हैं.  रेलवे पटरियों के पास वाले गांवों के लोग ने तो फाटक के आसपास से निकलने के रास्ते बना लिए हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि बाइक चालक या पैदल चलने वाले लोग कान में इयरफोन लगाकर ट्रेन को बिना देखे लाइन पार करते हैं. इस दौरान कितने ही लोग ट्रेन की चपेट में आने से मौत के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटना से देर भली है. रेलवे पटरी पार करने से पहले दोनों तरफ देखें और ट्रेन चली जाने के बाद ही पटरी पार करें.


इस मौके पर यातायात निरीक्षक रवि भूषण, दीपक कुमार श्रीवस्तव, कमलेश कुमार सिंह, शिव कुमार निषाद के साथ अन्य लोग मौजूद थे.







No comments