Header Ads

ढाई लाख की लूट के साथ अपराधियों ने लगाया बड़ा शॉट, मुँह ताकती रह गयी कप्तान उपेंद्र की टीम ..

संचालिका ने बताया कि अपराधियों के अन्य 2 साथी बाइक स्टार्ट कर बाइक पर बैठे हुए थे. तथा एक और केंद्र के गेट पर पहरेदारी कर रहा था. इस दौरान अपराधियों ने काउंटर तोड़ कर पैसे निकाल लिए. उन्होंने बताया कि काउंटर तोड़ कर अपराधियों ने आज के कलेक्शन 43 हज़ार 6 सौ रुपये के साथ पहले के रखे तकरीबन 2 लाख रुपये लूट लिए.


- बाबा नगर में सीएसपी संचालिका से ढाई लाख की लूट.
- फायरिंग करते हुए आराम से भाग निकले अपराधी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में लूट और छिनैती की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. अपराधी एक के बाद एक लगातार घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं और पुलिस घटनाओं के बाद केवल लकीर पीटती नजर आ रही है. अभी कुछ ही दिनों पूर्व सेवानिवृत्त फौजी से पौने 17 लाख की लूट की वारदात का उद्भेदन करने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी, इसी बीच बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया है. 

शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर में बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालिका से हथियार के बल पर लगभग ढाई लाख रुपए की लूट कर ली. इस दौरान अपराधियों ने दहशत कायम करने के लिए फायरिंग भी की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सीएसपी संचालिका रेणु कुमारी बैंक ऑफ बड़ौदा दोपहर तकरीबन 1:30 बजे अपने सीएसपी में बैठी हुई थी, तभी 6 की संख्या में 2 अपाचे बाइक को पर सवार अपराधी सेंटर के बाहर आकर रुके. संचालिका ने बताया कि उनमें से तीन की संख्या में अपराधी केंद्र के अंदर प्रवेश कर गए तथा हथियार का भय दिखाकर संचालिका से तकरीबन ढाई लाख रुपए लूट लिए. पीड़ित संचालिका ने बताया कि अपराधियों के अन्य 2 साथी बाइक स्टार्ट कर बाइक पर बैठे हुए थे. तथा एक और केंद्र के गेट पर पहरेदारी कर रहा था. इस दौरान अपराधियों ने काउंटर तोड़ कर पैसे निकाल लिए. उन्होंने बताया कि काउंटर तोड़ कर अपराधियों ने आज के कलेक्शन 43 हज़ार 6 सौ रुपये के साथ पहले के रखे तकरीबन 2 लाख रुपये लूट लिए.


 विरोध करने पर अपराधियों को दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बाइक पर सवार होकर निकल भागे. भागने के दौरान भी अपराधियों में फायरिंग पर यह संकेत दे दिया कि उनका पीछा करना खतरे से खाली नहीं है. बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

घटना के संदर्भ में जानकारी लेने के लिए पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया. आखिर फोन उठाएं भी तो कैसे जब टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हो तो जवाबदेही कप्तान पर ही तो आती है.









No comments