Header Ads

अदानी कोल एवं माइनिंग के कर्मियों ने प्राप्त किया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

मौके पर बोलते हुए डॉ. एस.के. मधुप ने कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि प्राथमिक उपचार ना मिलने के कारण लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सदैव ही लोगों को जागरूक किया जाता रहता है.

- चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ एसके मधुप के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण.
- प्रायोगिक तथा सिद्धांत दोनों तरीकों से दी गई जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, अंबिकापुर: अदानी कोल एंड माइनिंग के द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. एस.के. मधुप द्वारा माइंस कर्मियों के बीच फर्स्ट एड और सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई. ताकि आपातकाल में वह प्राथमिक उपचार कर सके, जिससे कि मूल्यवान जिंदगी बचाई जा सके. मौके पर बोलते हुए डॉ. एस.के. मधुप ने कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि प्राथमिक उपचार ना मिलने के कारण लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सदैव ही लोगों को जागरूक किया जाता रहता है.

 उन्होंने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों तरह से प्रशिक्षण प्रदान किया. मौके पर माइंस मैनेजर विपिन कुमार सिंह, कलस्टर हेड संजय सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य प्रकाश कुमार, साधना सिंह, पूजा यादव, गोलू उर्फ अभिषेक कुमार, प्रमिला यादव, मनोज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.









No comments