गुजर रही थी अपर इंडिया एक्सप्रेस, धंस गई रेल की पटरी, फिर ..
गाड़ी धीरे रहने के कारण कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ. लेकिन, अधिकारियों के कान खड़े हो गए. बाद में बक्सर से मौके पर अभियंत्रण विभाग के अधिकारी तथा कर्मी रवाना हो गए तथा पटरी को दुरुस्त किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया.
- चौसा रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना.
- विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फंसी हुई हैं काएयट्रेनें.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के चौसा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब स्टेशन से 13120 डाउन अपर इंडिया एक्सप्रेस के गुजरते ही पटरी चटक गई. हालांकि, गाड़ी धीरे रहने के कारण कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ. लेकिन, अधिकारियों के कान खड़े हो गए. बाद में बक्सर से मौके पर अभियंत्रण विभाग के अधिकारी तथा कर्मी रवाना हो गए तथा पटरी को दुरुस्त किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर तकरीबन सवा 12 बजे जब अपर इंडिया एक्सप्रेस डाउन रेलवे लाइन से गुजर रही थी, उसी समय एक स्थान पर पटरी धंस गई. माना जा रहा है कि बरसात का समय होने के कारण ट्रैक की मिट्टी गीली थी. जिसके कारण ऐसा हुआ. पटरी धंसने के साथ टूट भी गई. टूटने का एहसास चालक को हो गया तथा उसने धीरे धीरे कर गाड़ी को रोक दिया. बताया जा रहा है कि गाड़ी की गति धीमी होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ड्राइवर ने पटरी धंसने की जानकारी तुरंत ही रेलवे के अधिकारियों को दी, जिन के निर्देश पर बक्सर से अभियंत्रण विभाग के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए.
घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि पीडब्ल्यू आई स्टाफ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने यह भी बताया की ट्रेन खड़ी होने के कारण विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अलग अलग गाड़ियां खड़ी हैं. हालांकि, उम्मीद है कि शीघ्र परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.
Post a Comment