अधिवक्ता संघ चुनाव: 18 अभ्यर्थियों ने ठोकी चुनाव मैदान में ताल ..
यह देखा जाता है कि अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान के दिन वैसे अधिवक्ता भी सामने आ जाते हैं. जो कभी प्रैक्टिस तक में नहीं होते. ऐसे में भ्रष्टाचार की संभावना बढ़ जाती है
- नामांकन की प्रक्रिया हम तेज प्रत्याशी कर रहे आधारभूत विकास की बात
- 16 जुलाई को होने जा रहा है अधिवक्ता संघ का चुनाव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है. महासचिव तथा अध्यक्ष पद के लिए कुल मिलाकर लगभग डेढ़ दर्जन अधिवक्ताओं ने नामांकन प्रपत्र भर दिया है. मंगलवार को अधिवक्ता जितेंद्र कुमार पांडेय ने महासचिव पद के लिए अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में उनका एजेंडा आधारभूत विकास है. श्री पांडेय ने कहा कि अभी भी अधिवक्ताओं के बैठने तक की बेहतर व्यवस्था नहीं हो पाई है. उनके लिए शेड का निर्माण तथा पानी की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. वह इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर चुनाव में उतर रहे हैं.
अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए अब तक अलग-अलग पदों के प्रत्याशियों के रूप में 18 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. जिनमें अध्यक्ष के लिए सूबेदार पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र, रामकृष्ण चौबे, शिवजी राय, रघुनाथ प्रसाद केशरी, उपाध्यक्ष पद के लिए रामाश्रय सिंह, अजय कुमार तिवारी, महासचिव पद के लिए रविंद्र कुमार सिन्हा, रविंद्र प्रसाद सिंह, दिवाकर मिश्र, अशोक कुमार राय, जितेंद्र कुमार पांडेय तथा अरुण कुमार सिंह ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए असीम कुमार, अजय कुमार सिंह तथा संतोष कुमार राय, सहायक सचिव के लिए जितेंद्र प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य के लिए दिग्विजय कुमार ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है.बता दें कि, अधिवक्ता संघ का चुनाव आगामी 16 जुलाई को होने जा रहा है. जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ता महेंद्र कुमार चौबे ने कहा कि यह देखा जाता है कि अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान के दिन वैसे अधिवक्ता भी सामने आ जाते हैं. जो कभी प्रैक्टिस तक में नहीं होते. ऐसे में भ्रष्टाचार की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर यह मांग की है कि चुनाव के दौरान उन्हीं अधिवक्ताओं को मत देने का अधिकार मिले जो कि नियमित रूप से प्रैक्टिस कर रहे हैं.
Post a Comment