राज्य स्तरीय अंडर-25 शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न, मुजफ्फरपुर के आर्यन रहे प्रथम ..
पुरस्कार वितरण समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और राज्य का नाम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ऊंचा रखने का आग्रह किया
- जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे चयनित प्रतिभागी.
- एसडीपीओ ने किया पुरस्कार वितरण, बढ़ाया प्रतिभागियों का मनोबल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सेवा धाम में जिला शतरंज संघ के तत्वधान में आयोजित बिहार राज्य, अंडर-25 शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सह समापन किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और राज्य का नाम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ऊंचा रखने का आग्रह किया. इस अवसर पर बक्सर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सलिल कुमार ने पूरे प्रतियोगिता की रूपरेखा एवं शतरंज के विकास के लिए संकल्प रखने का भरोसा दिलाया. मंच का संचालन कर रहे प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक और अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव नंदकिशोर ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस अवसर पर जिला संघ के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, सचिव राजेश कुमार राय, सहायक निर्णायक एस.एम. इकबाल आलम सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. अंतिम परिणाम इस प्रकार रहा प्रथम विजेता राज आर्यन मुजफ्फरपुर, द्वित्तीय मोहित कुमार सोनी छपरा, तृतीय शिवम वर्मा पटना, चतुर्थ सौरभ कुमार किशनगंज, पंचम देवराज पटना, छठा आनंद शेखर भागलपुर, सातवां मनीष कुमार मुजफ्फरपुर, आठवां रामप्रवेश कुमार खगड़िया, नौवां रजनीश कुमार मुजफ्फरपुर, दसवां आशीष राज पटना रहे.
Post a Comment