Header Ads

शातिर चोरों ने दरवाजे के सामने खड़ी स्कॉर्पियो को चुराया ..

श्याम वाटिका के पीछे खड़ी एक स्कॉर्पियो दरवाजे पर से चोरों चोरी कर ली. बुकिंग से लौट कर आने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी हर दिन के भांति उस दिन भी वही लगाया जहां रोजाना  लगाता था तथा दूसरी गाड़ी लेकर एक अन्य बुकिंग में चला गया

- नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप का है मामला.

- मामला दर्ज होने के साथ ही जांच में जुट गई है पुलिस.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर में अलग अलग तरह की आपराधिक घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शहर में नगर में वहीं वाहन चोरी होना तो आम बात हो गई है. हालात यह हैं कि अब दो पहिया कौन कहे चार पहिया वाहन भी सुरक्षित नहीं है. स्थिति ऐसी हो गई है कि  घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक अथवा चार पहिया कब चोरी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. स्थिति ऐसी हो गई है कि  घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक अथवा चार पहिया कब चोरी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है.


 ताजा मामला नगर के अंबेडकर चौक आदर्श का है. जहां श्याम वाटिका के पीछे खड़ी एक स्कॉर्पियो दरवाजे पर से चोरों चोरी कर ली. बुकिंग से लौट कर आने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी हर दिन के भांति उस दिन भी वही लगाया जहां रोजाना  लगाता था तथा दूसरी गाड़ी लेकर एक अन्य बुकिंग में चला गया. सुबह जब वापस आया तो जहां स्कॉर्पियो गाड़ी उसने लगाई थी वहां गाड़ी नहीं दिखा. काफी खोजबीन के बावजूद भी गाड़ी का कुछ पता नहीं चल सका. अंततोगत्वा हार थककर थाना में जा लिखित शिकायत दर्ज करा कर पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई में लग गई है.

बता दें कि पिछले दिनों की नगर से एक स्कॉर्पियो के चोरी होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को बोधगया से बरामद कर लिया था. हालांकि, उस वाहन में जीपीएस लगा था.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट









No comments