Header Ads

महीनों से नहीं मिला डाटा एंट्री ऑपरेटरों का वेतन, आंदोलन की चेतावनी ..

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व जब वेतन भुगतान को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर उन्हें कार्य बहिष्कार किया था तब स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के पहल पर तात्कालिक सिविल सर्जन द्वारा उन्हें उन्हें फरवरी माह का वेतन उपलब्ध कराया गया था. लेकिन, मार्च से पुनः वेतन बकाया हो गया है.

- वेतन भुगतान को लेकर सिविल सर्जन से मिले स्वास्थ्य कर्मचारी नेता.
- बताया, मार्च से ही नहीं मिला है वेतन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने एक बार फिर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. दरअसल, कई माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण ऑपरेटर आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं. जिसके मद्देनजर उनके प्रतिनिधि के तौर पर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई. साथ ही यह भी कहा कि अगर उनके अवरूद्ध वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी नेता ने बताया कि सिविल सर्जन एवं प्रभारी डीपीएम की लापरवाही के कारण संजीवनी डाटा एंट्री ऑपरेटरों का वेतन मार्च से लेकर अब तक नहीं मिल सका है. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व जब वेतन भुगतान को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर उन्हें कार्य बहिष्कार किया था तब स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के पहल पर तात्कालिक सिविल सर्जन द्वारा उन्हें उन्हें फरवरी माह का वेतन उपलब्ध कराया गया था. लेकिन, मार्च से पुनः वेतन बकाया हो गया है. वेतन बकाया होने के कारण कर्मियों के समक्ष आर्थिक परेशानियां आ गई हैं. ऐसे में अगर वेतन भुगतान सुनिश्चित नहीं किया जाता तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा.









No comments