सभी अस्पतालों में उपलब्ध है साँप काटे की दवा - सिविल सर्जन
इस बाबत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उषा किरण वर्मा ने बताया कि विभिन्न इलाकों में जलजमाव के कारण विषैले जीव जंतु निकल कर बाहर आ जा रहे हैं. जिनके शिकार लोगों को त्वरित इलाज की आवश्यकता होती है. ऐसे में जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ सदर अस्पताल में भी सांप काटे की दवा उपलब्ध कराई गई है.
- सदर अस्पताल समेत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराई गई दवाएं.
- सभी दवाओं की आपूर्ति के लिए भेजी जा रही सूची.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; बारिश के मौसम में विषैले जीव जंतुओं के प्रकोप को देखते हुए सदर अस्पताल समेत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्प दंश की दवा तथा के साथ बरसाती रोग तथा डायरिया वगैरह की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. इस बाबत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उषा किरण वर्मा ने बताया कि विभिन्न इलाकों में जलजमाव के कारण विषैले जीव जंतु निकल कर बाहर आ जा रहे हैं. जिनके शिकार लोगों को त्वरित इलाज की आवश्यकता होती है. ऐसे में जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ सदर अस्पताल में भी सांप काटे की दवा उपलब्ध कराई गई है.
दूसरी तरफ अस्पताल में सभी दवाओं की उपलब्धता के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आईपीडी तथा ओपीडी दोनों में दवाएं कम हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 से लेकर अब तक दवाओं की खरीद के लिए टेंडर नहीं किया गया है. हालांकि, विभागीय निर्देश के आलोक में बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड से दवाओं की खरीद की जानी है. लेकिन, पिछले बार किए गए इंडेंट के आलोक में सभी दवाएं उपलब्ध नहीं कराई जा सकी थी. इस बार भी दवाओं की सूची भेजी जा रही है फिर भी अगर दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी तो टेंडर निकाल कर दवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. हालांकि, पैरासिटामोल दवाई की अनुपलब्धता को दूर करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा बाजार से दवाओं का क्रय कर लिया गया है.
Post a Comment