Header Ads

किसान की गोली मारकर हत्या ..

मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उन्होने किसान के सर में गोली मार दी, जिससे कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति किसी भी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

- कोरान सराय थाना क्षेत्र का है मामला
- शव नहीं उठाने दे रहे थे लोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरान सराय थाना क्षेत्र के लहना गांव में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना के पश्चात आक्रोशित  पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे थे. बाद में प्रभारी थानाध्यक्ष के के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

घटना के संदर्भ में मिली प्रभारी थानाध्यक्ष लालजी सिंह यादव से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी आसकरण पासवान ने स्थानीय निवासी संजय दूबे के भाई से बंदोबस्ती पर 5 कट्ठा जमीन ली थी. उधर, संजय दूबे का कहना था कि वह जमीन उनके हिस्से की है. ऐसे में वह बार-बार यह दबाव बना रहे थे कि वह इस जमीन को छोड़ दें. इसी बात को लेकर संजय दुबे तथा उनके पुत्र मंटू दूबे और मनीष दूबे ने आसकरण पासवान से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उन्होने किसान के सर में गोली मार दी, जिससे कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति किसी भी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.









No comments