Header Ads

झाड़ी से मिला महिला तथा आहार से मिला युवती का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस ..

युवती मंगलवार को घर वालों से झगड़ा कर घर से निकली थी, तभी से उसका पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच उसका शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि युवती का किसी से प्रेम था. जिसको लेकर उसके घर में विवाद हुआ था.

- सिमरी तथा इटाढ़ी थाना क्षेत्र से जुड़ा है मामला.
- घर से झगड़ का गयी थी युवती.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों में से एक की पहचान कर ली गई है जबकि  दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पहली घटना सिमरी थाना क्षेत्र की है जहां थाना क्षेत्र के खंधरा पांडेयपुर ईंट भट्ठा के समीप बुधवार को एक बुरी तरह से जली महिला का शव पुलिस ने बरामद किया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अनुसार मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. महिला को जलाकर मारने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग खेतों में काम करने जा रहे थे. अचानक उन्हें ईंट भट्ठे के समीप झुरमुट में एक अधजली अवस्था में महिला का शव दिखाई पड़ा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि महिला कहीं आस-पास की ही रही होगी.

उधर, इटाढ़ी थानाक्षेत्र अंतर्गत इटाढ़ी -पसहरा मार्ग से महिला गांव को जा रहे मार्ग पर बुधवार की दोपहर आहर में एक युवती का शव देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. युवती की पहचान स्थानीय निवासी एक व्यक्ति की 19 वर्षीय पुत्री के रूप में की गई. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, पुलिस इसकी जांच में लग गई है. बताया जा रहा है कि युवती मंगलवार को घर वालों से झगड़ा कर घर से निकली थी, तभी से उसका पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच उसका शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि युवती का किसी से प्रेम था. जिसको लेकर उसके घर में विवाद हुआ था. इसी के बाद वह घर से निकल गई थी. 


दोनों घटनाओं में सिमरी थाना क्षेत्र में हुई घटना जहां हत्या की प्रतीत हो रही है. वहीं, इटाढ़ी थाना क्षेत्र घटना आत्महत्या मानी जा रही है. हालांकि, पुलिस की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.









No comments