नाफरमानी पड़ी महंगी, कर्तव्यहीन नगर थानाध्यक्ष को एसपी ने जमकर लगाई फटकार, माँगा स्पष्टीकरण ..
थानाध्यक्ष ने बुलाने गई एसआई अंजू कुमारी को यह कहते हुए टरका दिया कि मैं कागजात लेकर नहीं आया हूँ. मेरे काम करने का अंदाज ऐसा ही है. एसपी साहब को बोलिए कि मैं कुछ देर में आ रहा हूँ. अकेले ही लौटी एसआई से जब एसपी ने थानाध्यक्ष के संदर्भ में पूछा तो उन्होंने सारे घटनाक्रम की जानकारी एसपी को दे दी.
- नहीं दिया था आरटीआई का जवाब प्रथम अपील की सुनवाई के दौरान भी पहुंचे खाली हाथ.
- एसपी ने कहा, पहले भी सामने आई है कर्तव्य में लापरवाही की बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नाफरमानी नगर थानाध्यक्ष को उस वक्त महंगी पड़ गई जब एसपी के सामने ही उनकी लापरवाही उजागर हो गई. जिसके बाद एसपी ने उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर उनसे स्पष्टीकरण भी मांग लिया.
दरअसल, हुआ यूं था कि हाल में ही जेल से छूटकर आए अरमान अंसारी ने नगर थानाध्यक्ष ने सूचना के अधिकार के तहत अपने ऊपर दर्ज हुए मामलों में कुछ जानकारी मांगी थी. हालांकि नगर थानाध्यक्ष ने उसे जानकारी उपलब्ध नहीं कराई. बाद में अरमान ने प्रथम अपील के तहत एसपी से जानकारी मांगी. जिसके बाद एसपी कार्यालय से मिले पत्र में अरमान को बुधवार को 12:30 बजे तक एसपी कार्यालय में बुलाया गया था. उधर, मामले को लेकर लेकर एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को संबंधित जानकारी ले कर उनके ऑफिस आने का निर्देश दिया था. सूत्रों की मानें तो थानाध्यक्ष बार-बार अरमान को टरका दे रहे थे. जिसके कारण अरमान को प्रथम अपीलीय प्राधिकार में जाना पड़ा.
बुधवार को जब अरमान अंसारी तय समयानुसार एसपी के समक्ष पहुंचा तो एसपी ने क्राइम मीटिंग से तुरंत बाहर निकले थानाध्यक्ष को वापस बुलाने को कहा. इस पर थानाध्यक्ष ने बुलाने गई एसआई अंजू कुमारी को यह कहते हुए टरका दिया कि मैं कागजात लेकर नहीं आया हूँ. मेरे काम करने का अंदाज ऐसा ही है. एसपी साहब को बोलिए कि मैं कुछ देर में आ रहा हूँ. अकेले ही लौटी एसआई से जब एसपी ने थानाध्यक्ष के संदर्भ में पूछा तो उन्होंने सारे घटनाक्रम की जानकारी एसपी को दे दी. जिस पर एसपी ने सख्त लहजे में थानेदार को चेतावनी दी कि तथा कहा कि उन्हें पहले भी दो बार उनके इसी प्रकार कर्तव्य में लापरवाही बरतने की जानकारी मिली है. उन्होंने थानेदार को मीडिया के समक्ष ही जमकर फटकार लगाते हुए यहां तक कह दिया कि थानेदार के काम करने का रवैया बिल्कुल गलत है तथा जिस दिन वह थाने में बैठ जाए थानेदार की सारी पोल खुल जाएगी. हालांकि, थानेदार बार-बार एसपी के सामने स्वयं को सही ठहरा रहे थे. लेकिन, एसपी ने यह कहते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग कर दी थी कि उन्होंने अभी तक ना तो माँगकर्ता को सूचना उपलब्ध कराई है और तो प्रथम अपील पर सुनवाई के दौरान भी वह संबंधित कोई जानकारी लेकर एसपी के यहाँ क्यों नहीं पहुंचे थे.
Post a Comment