Header Ads

अस्पताल में लावारिस पड़े व्यक्ति का शुरू हुआ इलाज ..

बताया कि उक्त व्यक्ति की तस्वीर तथा प्रकाशित होने के पश्चात मामले की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह पाया गया कि बाहर से कोई व्यक्ति उसे लाकर वहां छोड़ चला गया है. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि, फुटेज में कोई अस्पताल कर्मी नहीं दिख रहा है.
यूँ ही स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ था अज्ञात घायल

- ट्रांसफार्मर के नीचे पड़ा था लावारिस व्यक्ति.
- खबर छपने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल कराई गई मामले की जांच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अस्पताल में ट्रांसफार्मर के नीचे लेकर व्यक्ति की तस्वीर प्रकाशित होने के बाद सदर अस्पताल प्रबंधन ने अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि इस घटना में अस्पताल कर्मियों की कोई लापरवाही नहीं है बल्कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे वहां पर ला कर छोड़ दिया है. हालांकि, मामला उनके संज्ञान में आने के तुरंत बाद उन्होंने उक्त व्यक्ति को अस्पताल में लेकर इलाज कराना शुरु कर दिया.

प्रबंधक दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति की तस्वीर तथा प्रकाशित होने के पश्चात मामले की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह पाया गया कि बाहर से कोई व्यक्ति उसे लाकर वहां छोड़ चला गया है. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि, फुटेज में कोई अस्पताल कर्मी नहीं दिख रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे ही मैं ज्ञात हुआ कि बाहर स्ट्रेचर पर कोई व्यक्ति पड़ा हुआ है. उन्होंने तुरंत कर्मियों को भेजकर उसका इलाज शुरू करा दिया. प्रबंधक बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है तथा प्रयास किया जा रहा है कि इलाज होने के बाद उसे उसके बताए पहुंचने पर पहुंचा दिया जाए. बता दें कि, मंगलवार को सदर अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को स्ट्रेचर पर लिटा का ट्रांसफार्मर के नीचे रख दिया गया था. काफी देर तक वह व्यक्ति वही पड़ा हुआ था. इस घटना की तस्वीर तथा खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता से जांच कराई.









No comments